खटीमा के में आकाशीय बिजली गिरने से भाई बहन की मौत

0

भाजपा कार्यकर्ताओं ने  सरकारी अस्पताल पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मिल उन्हे ढांढस बंधाया
खटीमा। खटीमा के सैजना गांव में सोमवार सुबह खेत में आकाशीय बिजली गिरने से धान की रोपाई लगा रहे भाई-बहन की मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सैजना निवासी सुमित राणा 19 और उसकी बहन सुहावनी राणा 24 सुबह करीब 10ः00 बजे अपने खेत में धान की रोपाई लगा रहे थे। साथ में उनकी माता संक्रांति देवी और बड़ा भाई गोविंद सिंह भी रोपाई लगा रहे थे। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से सुमित और सुहावनी की मौत हो गई। आकाशीय बिजली गिरने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा उप जिला अस्पताल लाया गया। तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया कि परिजनों को देवीय आपदा और कृषि मंडी समिति से मुआवजा दिया जाएगा। सैजना ग्राम में आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाई बहनों की मृत्यु का दुःखद समाचार सुन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकारी अस्पताल पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मिल उन्हे ढांढस बंधाया और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा उनका हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। साथ ही एसडीम रविंद्र सिंह ज्वांथा से मुलाकात कर तत्काल सहायता राशि के रूप में पीड़ित परिवार की मदद करने की अपील की। एसडीम रविंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता राशि के रूप में चार लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी और परिवार की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए आवेदन मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा जाएगा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार का हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सतीश गोयल, नगर महामंत्री मनोज वाधवा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष रमेश जोशी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश राणा, झन्नकट मंडल अध्यक्ष विमला बिस्ट, युवा नेता करण यादव, पवन गिहार, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नवीन भट्ट,ð सांसद प्रतिनिधि प्रकाश पांडे, विवेक गुप्ता, राहुल सक्सेना आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.