साईकिल सवार बुजुर्ग पर बाघ ने किया हमला, मौत

0

खटीमा (उद संवाददाता)।खटीमा वन रेंज के चकरपुर क्षेत्र में बाघ ने एक वृद्ध पर हमला कर दिया। हमले में वृद्ध की मौत हो गयी। सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घटना से ग्रामीणों में दहशत है। वन विभागने बाघ पर नजर रखने के लिए टीम लगा दी है। जानकारी के अनुसार चकरपुर प्लांटेशन निवासी 70 वर्षीय प्रेम चंद तड़के साईकिल पर अपने घर से बाजार की ओर आ रहा था। इसी दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया। जब तक लोग मदद के लिए पहुंचते तब तक बाघ वृद्ध को मौत के घाट उतार चुका था। सूचना मिलने पर चकरपुर पुलिस चौकी के जवान व वन कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत के साथ ही वन विभाग के खिलाफ रोष हैं। बता दें इससे पहले भी बाघ क्षेत्र में एक अन्य ग्रामीण को निवाला बना चुका है। पिछले कई दिनों से बाघ की इलाके में मौजूदगी से ग्रामीण पहले ही दशहत में थे अब बुजुर्ग पर हमले के बाद ग्रामीणों में दशहत और बढ़ गयी है। बताया जाता है कि बीती शाम चकरपुर पचौरिया आबादी इलाके में घरों के पीछे भी ग्रामीणों को बाघ दिखा था, ग्रामीणों ने आग जला कर बाघ को आबादी इलाके से जंगल की और भगाया था। सुबह होते ही इस बाघ ने प्लांटेशन शिव मंदिर इलाके में वृद्ध को मौत के घाट उताद दिया। आक्रोशित ग्रामीण बाघ नरभक्षी घोषित कर मारने की मांग कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.