पूर्व सीएम हरीश रावत ने शेयर किया आनंद के साथ टिहरी डैम में वोटिंग करते रोमांचकारी वीडियो
देहरादून (उद संवाददाता)। लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत इन दिनों गढ़वाल मंडल के दौरे पर टिहरी पहुंचे। यहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध टिहरी डैम में अपने हाथों से हाउस मोटर वोट चलाकर साहसिक पर्यटन का भरपूर आनंद उठाया। पूर्व सीएम रीश रावत ने सोशल मीडिया पर अपने पुत्र आनंद रावत व अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ वोटिंग का रोमांचकारी वीडियो भी शेयर किया है। हरिद्वार लोकसभा सीट से अपने बड़े पुत्र वीरिेंद्र सिंह रावत को भले ही विजय तिलक नहीं लगा पाये मगर अब हरदा ने अपने दूसरे पुत्र आनंद रावत के साथ नई पारी की शुरूआत करने के संकेत दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार रविवार को भीषण गर्मी के बीच पूर्व सीएम हरीश रावत ने टिहरी झील में गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर मां गंगा के भागीरथी स्वरूप की पूजा की एवं मां का आशीर्वाद लिया। इस दौरान विधायक विक्रम सिंह नेगी , कांग्रेस नेता शांति प्रसाद भट्ट, उत्तराखंड यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आनंद रावत, कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूर्व सीएम हरदा ने बताया कि मेरे टिहरी भ्रमण में आनंद रावत भी मेरे साथ रहेंगे, आनंद बहुत सारे पकमंे पर काम करते रहते है। मैं उनसे बात भी करता रहता हूं, तो कल भी मैं उनसे चाहूंगा कि जो पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं उस पर बातचीत करूं, जंगलों में बढ़ती हुई आग के प्रकोप में भी बात करना चाहता हूं, नशे की जो प्रवृत्ति बढ़ रही है और पहाड़ों में भी बुरी तरीके से फैल रही है, मैं उस पर भी उनसे चर्चा करना चाहता हूं। आनंद मेरे साथ चल रहे हैं, मैं बहुत उत्साहित महसूस कर रहा हूं।