बिग ब्रेकिंग : बद्रीनाथ सीट और मंगलौर सीट पर कांग्रेस ने किया प्रत्याशियों का ऐलान
बद्रीनाथ सीट से लखपत बुटोला और मंगलौर सीट से काजी निजामुद्दीन पर दांव खेला
देहरादून। बद्रीनाथ सीट और मंगलौर सीट पर कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर सस्पेंस खत्म कर दिया है। कांग्रेस ने बद्रीनाथ सीट से कांग्रेस नेता लखपत बुटोला को उम्मीदवार बनाया है। जबकि मंगलौर सीट से काजी निजामुद्दीन पर दांव खेला है। बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है। भारत निर्वाचन आयोग के चुनाव की घोषणा के बाद भाजपा ने दोनों सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। राजेंद्र भंडारी लोकसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए राजेंद्र भंडारी को बद्रीनाथ विधानसभा से टिकट मिला है, जबकि मंगलौर विधानसभा से करतार सिंह भड़ाना चुनाव लड़ेंगे। उत्तराखंड में भाजपा बहुमत में है, लेकिन उपचुनाव में भी दोनों सीटों पर कब्जा करने के लिए पूरी तैयारी से जुटी हुई है। हरिद्वार लोकसभा के अंतर्गत आने वाली मंगलौर विधानसभा सीट बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के बाद खाली हुई थी। लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी इन दोनों ही सीटों पर जीत हासिल करना चाहती है। भाजपा ने करतार सिंह भड़ाना को मंगलौर सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। भड़ाना चार बार के सांसद और सात बार के विधायक रहे हैं। करतार सिंह भड़ाना बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। उधर पूर्व विधायक स्व. हाजी सरवत करीम अंसारी के निधन के बाद उनके बेटे उबेदुररहमान उर्फ मोंटी को टिकट मिलने से मुकाबला रोचक हो सकता है।