वनाग्निकांड पर मुख्यमंत्री धामी का सख्त एक्शन: सीसीएफ कुमाऊं कंजर्वेशन नॉर्थ और डीएफओ अल्मोड़ा को सस्पेंड करने के निर्देश
देहरादून। अल्मोड़ा के बिनसर जंगल में लगी आग की चपेट में आने से जहां चार वन कर्मियों की मौत हो गई है। तो वहीं चार वनकर्मी बुरी तरह से झुलस गए हैं। घायलों का उपचार अभी तक सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा था। सीएम के निर्देश पर घायलों को एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स शिफ्ट किया गया है। इसके साथ ही सीएम खुद अधिकारियों से घायलों के उपचार की जानकारी ले रहे हैं। वनाग्नि हादसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सख्त रुख अपनाए हुए हैं। सीएम धामी ने लापरवाही बरतने वाले सीसीएफ कुमाऊं कंजर्वेशन नॉर्थ और डीएफओ अल्मोड़ा को सस्पेंड करने के निर्देश हैं। मुख्यमंत्री धामी का कहना है की लापरवाही किसी भी तरीके से बर्दाश्त नहीं की जाएगी।