नव-पशुचिकित्सकों ने ली पशु स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण की शपथ
पंतनगर। पंतनगर विवि के पशुचिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित समारोह में 53वें बैच के 60 विद्यार्थियों ने पाठ्यक्रम पूर्ण होने पर पशुओं को स्वस्थ रखने की शपथ ली। महाविद्यालय के सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विवि के कुलपति प्रो- एके मिश्रा ने कि इस बैच में उच्च स्थान प्राप्त करने वाली अधिकतर छात्रऐं हैं। सभी चिकित्सा क्षेत्रें में पशुचिकित्सा सर्वोत्तम क्षेत्र है क्योंकि ये चिकित्सक बेजुबान जानवरों के स्वास्थ्य के लिए काम करते हैं। उन्होंने पशु चिकित्सा के क्षेत्र को बहुआयामी बताते हुए कहा कि यह पशुओं की देखरेख,मनुष्य स्वास्थ्य, भोजन की उपलब्धता, खाद्य सुरक्षा, जंगली जीवों का जीवन, जैव विविधता आदि से जुड़ा है। कुलसचिव डा- एपी शर्मा ने कहा कि पशुचिकित्सक बनने के उपरान्त उनकी भूमिका और जिम्मेदारी और भी अधिक बढ़ गई है क्योंकि अब उनकेे सामने पशुओं की भलाई के साथ-साथ मनुष्यों को स्वस्थ रखने की चुनौती का सामना करना है। डीन डा- जी-के- सिंह ने नए पशु चिकित्सकों को पशुओं व समाज की सेवा का कार्य निःस्वार्थ भाव से करने की प्रेरणा दी। समरोह में कुलपति ने पहले स्थान पर अरूना कुनियाल, दूसरे स्थान पर सौरभ तिवारी तथा तीसरे स्थान पर स्मृति चंद तथा खेल, वाद-विवाद एवं अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं कुमारी सुष्मिता नौटियाल, इशा सिन्हा, चांदनी बहुगुणा, कुमारी रिमझिम खंडूरी एवं सुरेन्द्र राठौर को सम्मानित किया। संचालन इन्टर्नशिप प्रभारी डा- मंजुल कांडपाल ने किया।