बैंकों में लगाए गए ड्रॉप बॉक्स में से चेक चोरी की कई घटनाओं के खिलाफ व्यापारियों ने कोतवाल को घेरा
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। नगर के बैंकों में लगाए गए ड्रॉप बॉक्स में से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा व्यापारियों के चेक चोरी कर उनका भुगतान अपने खातों में जमा करा लिए जाने की कई घटनाओं के बावजूद बैंक अधिकारियों द्वारा सुरक्षा के कोई ठोस कदम न उठाने तथा व्यापारियों को हुए नुकसान की भरपाई न करने के खिलाफ आज व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में व्यापारियों ने कोतवाली पहुंचकर कोतवाल धीरेंद्र कुमार का घेराव किया। अध्यक्ष संजय ने कहा कि बैंक अधिकारियों की लापरवाही के कारण ही व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है जिसकी भरपाई बैंक को ही करनी चाहिए। उन्होंने कहा इस संदर्भ में बैंक अधिकारी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे रहे हैं। कोतवाल ने व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह कल बैंक अधिकारियों की बैठक बुलाकर उन्हें आवश्यक निर्देश देंगे। संजय ने कहा यदि व्यापारियों के हुए नुकसान की भरपाई बैंक द्वारा नहीं की गई तो व्यापारी बैंक के खिलाफ आंदोलन शुरू कर देंगे। घेराव करने वालों में राजेंद्र तनेजा, अमित कुकरेजा, गोविंद अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, मनोज छाबड़ा, संदीप राव, मनीष बांगा, राजेश साहनी, प्रेम अरोरा, हिमांशु अनेजा, आकाश गुंबर, शिवेन सेठी, विशाल हुडिया, ओम छाबड़ा, राजू नारंग, रवि ठुकराल व राजकुमार सीकरी आदि व्यापारी मौजूद थे।