नीट परीक्षा में धांधली एवं टॉल टैक्स और दूध के दामों में की गयी वृद्धि को लेकर कांग्रेसियों ने फूंका केन्द्र और राज्य सरकार का पुतला

0

रूद्रपुर/रामनगर(उद संवाददाता)। नीट परीक्षा में धांधली एवं टॉल टैक्स और दूध के दामों में की गयी वृद्धि को लेकर कांग्रेसियों ने डीडी चौक पर विरोध प्रदर्शन के बीच केन्द्र और प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। कांग्रेस नेताओं ने केन्द्र सरकार पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरेाप लगाते हुए परीक्ष में धांधली की सीबीआई जांच की मांग की। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नीट परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली से भाजपा सरकार का बेरोजगार विरोधी चेहरा एक बार फिर सामने आ चुका है। उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी, जिसमें 23 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा का परिणाम 14 जून को आना था लेकिन यह परिणाम जल्दबाजी में 4 जून को ही घोषित कर दिया गया। पहले नीट परीक्षा पेपर लीक की खबर आई थी अब रिजल्ट में गड़बड़ी से देश के लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। इस अवसर पर पूर्व मेयर प्रत्याशी ममता रानी, कांग्रेस नगर महामंत्राी सुनील आर्य, गोपाल भसीन, सतीश कुमार, रामकृष्ण सैनी, अजीज खान, अबरार, मोहन कुमार, उमा सरकार, भूपेश सोनी, बेबी सिकदर, आसिम पाशा, राधेश्याम बंसल, खगोपति विश्वास, राजीव विश्वास, संजय आइस, अनिल साहनी, छत्रपाल, ओमप्रकाश, इरशाद अहमद, उमर खान, नारायण घोष, अरविंद मामू, लाला भाई, मनोज कुमार, संजय कुमार, संजीव राठौर, लखविंदर सिंह बेदी, रोहित चौहान आदि समेत तमाम कांग्रेसी थे। रामनगर-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए भवानीगंज में केंद्र सरकार का पुतला फूंका। यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट फैजुल हक ने केंद्र सरकार पर नीट परीक्षा में हुई धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार लगातार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री डॉ निशांत पपनै ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार द्वारा परीक्षाओं को लेकर एक कैलेंडर जारी किया जाता है तथा इस कैलेंडर में भी नीट परीक्षा का परीक्षा परिणाम 14 जून को घोषित करने की बात कही गई थी लेकिन सरकार ने जल्दी बाजी करते हुए 4 जून को ही परीक्षाफल घोषित कर दिया जबकि उस समय लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी थी। उन्होंने कहा कि समय से पहले परीक्षा फल घोषित करना भी सरकार की पोल खोलता है उन्होंने सरकार से इस परीक्षा को रद्द करने के साथ ही पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच करते हुए इसमें लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.