केदारनाथ में थार से कराये जा रहे हैं दर्शन…! श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे हैं दो महिंद्रा थार वाहन

0

सोशल मीडिया पर स्वस्थ लोगों को थार में घुमाने का वीडियो वायरल,मुख्य सचिव ने लिया संज्ञान 
देहरादून(उद संवाददाता)। केदारनाथ में कुछ ही दिन पहले थार गाड़ी को चिनुक हेलिकॉप्टर के जरिए धाम में पहुंचाया गया है। जिसके बाद विपक्ष के साथ-साथ वहां के पंडा पुरोहितों और स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया। जिसके बाद सरकार द्वारा कहा गया कि इसे धाम में बुजुर्ग श्रद्धालुओं को लाने-ले जाने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा भेजा गया है। इसी बीच हैलीपेड से मंदिर तक थार में जाते हुए कुछ स्वस्थ श्रद्धालु का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य सचिव ने इसका संज्ञान लिया और सख्त निर्देश जारी किए हैं। केदारनाथ में इन दिनों थार आज कल चर्चाओं का विषय बनी हुई है। इसके यहां पहुंचने से लेकर श्रद्धालुओं को ले जाने पर चर्चाएं ही हो रही हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें कुछ स्वस्थ लोग 3-4 पुरुष और महिलाएं थार से मंदिर तक पहुंचे थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही एक बार फिर केदारनाथ में थार पर सवाल उठने लगे हैं। थार में बैठे स्वस्थ श्रद्धालुओं की ये विडियो वायरल होने के बाद लोगों के साथ ही विपक्ष ने भी इस मुद्दे पर सवाल उठा रहा है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने भी वायरल वीडियो के बाद इसका संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा केदार धाम में पर्यटन विभाग की ओर से थार को इसलिए मंगवाया गया था ताकि अस्वस्थ श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुँचाया जाए। लेकिन वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया है और इस पर अब कार्रवाई की जाएगी। जिस संबंधित अधिकारी ने भी स्वस्थ लोगों को थार से मंदिर तक आने की परमिशन दी है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जिलाधिकारी को मुख्य सचिव की ओर से दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। विपक्ष भी वायरल वीडियो पर सवाल खड़े कर रहा है। विपक्ष का कहना है कि हम पहले दिन से ही केदारनाथ में थार वहां को पहुंचाने के विरोध में थे और केदार धाम में पर्यावरण की स्थिति को देखते हुए ऐसा निर्णय सरकार द्वारा नहीं लेना चाहिए था। मगर कुछ वीआईपी और खास मेहमानों को दर्शन कराने के लिए इसका वहां पर प्रबंध किया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कांग्रेस को सरकार की कोई भी अच्छे कार्य दिखाई नहीं देते। कांग्रेस हमेशा सवाल खड़े करने का काम करती है। इसके साथ ही भाजपा का कहना है कि जहां तक बात वायरल वीडियो की है तो इसका संज्ञान
लिया जाएगा और जांच की जाएगी।
तीर्थयात्रियों को हेलीपैड तक ले जाने में थार वाहन मददगार साबित हो रहे
रूद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की यात्रा में महिन्द्रा के दो थार वाहन महत्वपूर्ण भूूमिका निभा रहे हैं। स्वास्थ्य बिगड़ने पर तीर्थयात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए इसका उपयोग किया जा रहा है। केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं को सांस लेने और सीने में दर्द की समस्या होती है। स्वास्थ्य बिगड़ने पर आपातकाल सेवा में थार वाहन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। हर दिन बीमार एवं असहाय लोगों का गाड़ी से रेस्क्यू भी किया जा रहा है। धाम पहुंच रहे तीर्थयात्रियों का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने पर तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाने से लेकर उन्हें हेलीपैड तक ले जाने में थार वाहन मददगार साबित हो रहे हैं। ऐसे में तीर्थयात्रियों में भी खुशी देखने को मिल रही है और वे धाम में मिल रही सुविधाओं पर जिला प्रशासन का आभार जता रहे हैं। वहीं थार वाहन के उपयोग से यात्रियों को राहत मिल रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.