कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाशी जोशी ने स्वीकार की अपनी हार, चुनाव लड़ने के लिए बेहद कम समय मिला
नैनीताल। उत्तराखंड में कांग्रेस को लगातार तीसरी बार मिली करारी हार के बाद अब प्रत्याशियों ने चुनावी हार का ठीकरा फोड़ते हुए चुनाव प्रचार में कम समय मिले और कमजोर चुनावी मैनेजमेंट को लेकर कड़ी प्रक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। उत्तराखंड में पांचों सीटों पर मिली करारी हार के बाद नैनीताल लोकसभा सीट के प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने बुधवार को चुनावी नतीजे को स्वीकार करते हुए प्रेस कांफ्रेंस कर जनता का आभार जताया है। नैनीताल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रकाश जोशी ने कहा कि लोकतंत्र में वह जनता द्वारा दिए गए फैसले का सम्मान करते हैं। भविष्य में और मजबूत रणनीति बनाकर जनता के बीच जाकर वह पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए बेहद कम समय मिला बावजूद उसके जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया। कांग्रेस नेता प्रकाशी जोशी ने कहा कि हम संगठन को और मजबूत करने का प्रयास करेंगे। जिससे कि आगामी आने वाले चुनाव में कांग्रेस मजबूती के साथ वापसी करे। आपको बता दें कि नैनीताल लोकसभा में कांग्रेस की करारी हार का सबसे बड़ा कारण संगठन का बेहद कमजोर होना रहा। कांग्रेस नेता ने कहा कि जनादेश का सम्मान करते हुए पार्टी नई रणनीति के साथ अगले चुनाव की तैयारियों में जुटेगी।