उत्तराखंड में तीसरी बार भाजपा ने बजाया जीत का डंका : नैनीताल और अल्मोड़ा सीट पर बीजेपी की बंपर जीत

0

देहरादून। लोकसभा चुनावों में उत्तराखंड में बीजेपी जीत की ओर बढ़ रही है। कुमाऊं मंडल की दोनों सीटों नैनीताल और अल्मोड़ा सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कर ली है। हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वहीं बाकी की तीन सीटों पर भी बीजेपी आगे चल रही है। हरिद्वार लोकसभा सीट पर दो विधानसभाओं में ईवीएम खराब होने की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की चार ईवीएम और टिहरी लोकसभा सीट के कैंट विधानसभा क्षेत्र में दो ईवीएम में खराबी आई है। बताया जा रहा है कि इन दो विधानसभाओं में मतगणना पूरी होने में दो घंटे का समय और लग सकता है। हरिद्वार लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत 647353 आगे चल रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत 486746  मतो से दूसरे नंबर पर बने हुए है। टिहरी से माला राज्य लक्ष्मी शाह को 453078 मत मिले है जबकि कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला को 186788 मत प्राप्त हुए हैं। पौड़ी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को 416010 औश्र कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को 261414 मत प्राप्त हुए है। इसी बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। ढोल नगाड़ों के साथ बीजेपी कार्यकर्ता नाच रहे हैं और उत्तराखंड में जीत का जश्न मना रहे हैं। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर कार्यकर्ता खुशी मना रहे हैं। नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर बीजेपी की बंपर जीत हुई है। नैनीताल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट 772671 ने दो लाख से भी ज्यादा वोटों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी 438123 को शिकस्त दी है। वहीं अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर भी बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा 416334 ने डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों के अंतर कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा 190754 को हराया है। हालांकि अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.