रूद्रपुर में तीसरे दिन भी डेरा जमाए रही आयकर विभाग की टीम: एलायंस कालोनी स्थित सौरभ गावा की कोठी में शुरू हुई छानबीन
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। आयकर विभाग की टीम शनिवार को तीसरे दिन भी शहर में डेरा जमाए रही। फर्नीचर व्यवसायी गुलशन नारंग, उनके पुत्र रौनिक नारंग और पार्टनर सौरभ गावा के घर और प्रतिष्ठानों पर टीम तीसरे दिन भी छानबीन करती रही। शनिवार को सौरभ गावा के भाई नितिन गावा के शहर में वापस लौटने पर टीम ने उनके एलायंस कालोनी स्थित आवास पर छानबीन शुरू की। परिवार के बाहर होने के कारण इस मकान को सील कर दिया गया था। आज नितिन गावा और उनकी पत्नी की मौजूदगी में घर के दोनों गेटों की सील खोलने के बाद आयकर विभाग की टीम घर में दाखिल हुई। बता दें बृहस्पतिवार को लखनऊ से आयी आयकर विभाग की टीम ने व्यवसायी गुलशन नारंग के गल्ला मण्डी स्थित प्रतिष्ठान नारंग फर्नीचर, सिविल लाईन स्थित घर और उनके पुत्र रौनिक नारंग और पार्टनर सौरभ गावा के प्रतिष्ठान विनायक प्लाई के अलावा, सौरभ गावा के एलायंस कालोनी स्थित घर पर एक साथ छापेमारी की थी। इस दौरान सौरभ गावा के घर पर कोई नहीं मिला था जिस कारण टीम ने मकान को सील कर दिया था। सौरभ गावा परिवार सहित मेहंदीपुर सहित अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए गये थे। बृहस्पतिवार सुबह से ही आयकर विभाग की अलग अलग टीमें नारंग के गल्ला मण्डी स्थित प्रतिष्ठान नारंग फर्नीचर मार्ट, उनके सिविल लाईन स्थित आवास और मॉडल कालोनी स्थित विनायक प्लाई के कारपोरेट आफिस में छानबीन कर रही थी। जबकि यूपी में भी कुछ स्थानों पर विनायक प्लाई के कार्यालयों में छापेमारी की गयी। शुक्रवार शाम को गल्ला मण्डी में नारंग फर्नीचर पर जांच पूरी करते हुए टीम ने प्रतिष्ठान स्वामी गुलशन नारंग को छोड़ दिया था, जिसके बाद गुलशन नारंग दुकान बंद कर सिविल लाईन स्थित घर चले गये। उनके निवास पर टीम शनिवार को भी डेरा जमाए हुए रही। बताया जाता है कि टीम को गुलशन नारंग के पुत्र विकास नारंग और रौनिक नारंग के पार्टनर सौरभ गावा के लौटने का इंतजार है। विकास नारंग का फोन अभी भी बंद जा रहा है। दूसरी तरफ एलायंस कालोनी निवासी सौरभ अभी तीर्थ से नहीं लौटे हैं। लेकिन उनके भाई नितिन गावा शनिवार सुबह वापस लौट आये। सुबह करीब सवा दस बजे सौरभ के भाई नितिन गावा और नितिन की पत्नी सोनालिका अपनी बेटी के साथ एलायंस कालोनी स्थित घर पर पहुंचे। यहां पर पुलिस तैनात थी और व्यापारियों का जमावड़ा लगा था। इस दौरान विधायक शिव अरोरा भी मौके पर पहुंचे। विधायक ने कुछ देर नितिन गावा से अकेले में बात की और उन्हें ढांढस बंधाया। नितिन गावा के घर लौटने की जानकारी मिलने के बाद आयकर विभाग के अधिकारी दो वाहनों में एलांयस कालोनी पहुंचे। उन्होंने नितिन गावा और उनकी पत्नी के समक्ष पुलिस की मौजूदगी में कोठी के दोनों गेटों की सील खुलवाई और नितिन एवं उनकी पत्नी के साथ घर के भीतर प्रवेश किया। इस दौरान व्यापारियों को बाहर ही रोक दिया गया। सील खोलने के बाद अधिकारी घर के भीतर नितिन और उनकी पत्नी से पूछताछ करते रहे। समाचार लिखे जाने तक आयकर विभाग की टीम घर के अंदर छानबीन में जुटी थी। वहीं घर के बाहर व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष संदीप राव, हिमांशु गाबा, योगेश चौहान, मनोज मदान, मानस जायसवाल, राजन राठौर, अशोक गुम्बर, सुनील ठुकराल, सचिन गंभीर, चेतन खनीजो, मोनू गाबा, रवि सिडाना, सोनू अनेजा सहित तमाम व्यापारी मौजूद थे।