बदरीनाथ धाम में 1,39,656 श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन, कारोबारियों के चेहरे खिल उठे

0

चमोली। बदरीनाथ धाम की यात्रा को सुगम एवं व्यवस्थित तरीके से संचालन को लेकर पूरा प्रशासन रात दिन जुटा है। तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा पड़ावों पर बिजली, पानी, शौचालय सहित अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध है। 20 मई तक 1,39,656 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं, बदरीनाथ यात्रा निर्बाध रूप से जारी है। पिछले पांच दिनों से धाम में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से चारधाम यात्रा मार्ग एवं बदरीनाथ में स्थित होटल व्यवसायी एवं अन्य कारोबारियों के चेहरे खिल उठे है। तीर्थयात्रियों की चहल पहल से पूरे यात्रा मार्ग पर रौनक बनी हुई है। उत्तराखण्ड के जनपद चमोली में ही पंच बद्री धाम स्थित है। तीर्थयात्री बदरीनाथ के साथ चमोली जिले में ही स्थित नारायण के अन्य चार बदरी धामों के भी दर्शन कर सकते हैं। इनमें आदि बदरी, वृद्ध बदरी, योग-ध्यान बदरी एवं भविष्य बदरी शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.