सीएमओ ने किया रामनगर चिकित्सालय का औचक निरीक्षण
रामनगर। संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों के साथ किए जा रहे अभद्र व्यवहार व मरीजों को रैफर करने की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अब चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को रेफर नहीं किया जाएगा क्योंकि चिकित्सालय में अब विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती हो चुकी है। ज्ञात रहे कि रामनगर के सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा इस चिकित्सालय को पीपीपी मोड पर दिया गया था लेकिन सरकारी अस्पताल के पीपीपी मोड पर जाने के बाद भी स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त नहीं हो पाई थी ।आए दिन उपचार के लिए आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था तथा यहां तैनात चिकित्सकों द्वारा मरीजों को रेफर किया जा रहा था जिसको लेकर मरीजों व जनता में चिकित्सालय के खिलाफ हर रोज रोष पनप रहा था जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को सीएमओ डाॅ भागीरथी जोशी ने सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए बताया कि चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था दुरूस्त मिलने के साथ ही ओपीडी में सभी चिकित्सक मौजूद मिले तथा मरीज भी काफी संख्या में उपचार के लिए आ रहे हैं उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में अधिकांश विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात हो चुके हैं। इसके लिए उन्होंने चिकित्सालय प्रशासन व पीपीपी मोड के तहत अस्पताल को चला रहे चिकित्सकों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को अब रेफर नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों के साथ अच्छा व्यवहार करने की भी निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल की किचन के निरीक्षण के दौरान दलिए के डिब्बे में कीड़े मिले थे जो कि गंभीर मामला है इसके लिए ठेकेदार को नोटिस देने की बात कही है। इस सम्बंध में अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि किचन की व्यवस्था पूर्व ठेकेदार के अधीन चल रही है। फिलहाल पीपीपी मोड के अंतर्गत भोजन की व्यवस्था नहीं है। इस दौरान सीएमएस डाॅक्टर मणि भूषण पंत, डाॅ राकेश कुमार बाठला, डाॅक्टर प्रतिभा कोहली आदि मौजूद रहे।