सरकार ने हर वर्ग का सपना पूरा कियाः राष्ट्रपति
नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के संयुत्तफ सत्र को संबोधित किया, जिसके साथ ही बजट सत्र के सदन की कार्यवाही औपचारिक रूप से शुरू हो गई। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्र महाजन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सदन में मौजूद रहे। संयुत्तफ सदन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मेरी सरकार ने 21 करोड़ भारतीयों को जीवन ज्योति योजना का लाभ पहुंचाया। आवास योजना के तहत 1.30 करोड़ लोगों को घरों की चाबी दी गई। सिर्फ 1 रुपया महीना के प्रीमियम पर ‘प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना’ और 90 पैसे प्रतिदिन के प्रीमियम पर ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना’ के रूप में लगभग 21 करोड़ गरीब भाई, बहनों को बीमा सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है। पिछले साढ़े चार वर्षों में सरकार की ग्रामीण आवास योजनाओं के तहत 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा घरों का निर्माण किया जा चुका है। जबकि वर्ष 2014 के पहले, पाँच साल में, सिर्फ 25 लाख घरों का ही निर्माण हुआ था। जिला अस्पतालों में सुविधाएं बेहतर हुईं। कुपोषण के खिलाफ राष्ट्रीय मिशन की शुरुआत की गई। सरकार ने दिव्यांगों के लिए काफी काम किया। महंगाई दर घटने से मिडिल क्लास के लोगों को राहत मिली। आयकर का बोझ घटाकर और महंगाई पर नियंत्रण करके, सरकार ने मध्यम वर्ग को बचत के नए अवसर दिए हैं। सरकार का प्रयास है कि कड़ा परिश्रम करने वाले हमारे मध्यम वर्ग की पूंजी बढ़े और निवेश के नए विकल्पों से उनकी आय और भी बढ़े। वर्ष 2014 में 18 हजार से अधिक गांव ऐसे थे, जहां बिजली नहीं पहुंची थी। आज देश के हर गांव तक बिजली पहुंच गई है। ‘प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना’ के तहत अब तक 2 करोड़ 47 लाख घरों में बिजली का कनेक्शन दिया जा चुका है। ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना’ के तहत देश भर में अब तक 600 से ज्यादा जिलों में 4,900 जन औषधि केन्द्र खोले जा चुके हैं। इन केन्द्रों में 700 से ज्यादा दवाइयां बहुत कम कीमत पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।