सभासदों ने पालिकाध्यक्ष का पुतला फूंक कर जताया रोष

0

गदरपुर। पालिका बोर्ड की बैठक में सभासदों की मांगों को अनसुना करने पर पालिकाध्यक्ष को सभासदों की नाराजगी का सामना करना पड़ा।  नाराज सभासदों ने पालिका गेट के सामने पालिकाध्यक्ष का पुतला फूंक कर नाराजगी व्यक्त की और अधिशासी अधिकारी को पत्र सौंपकर बोर्ड बैठक को पुनः कराने का अनुरोध किया गया।  सोमवार को पालिका कार्यालय में पालिकाध्यक्ष गुलाम ग़ौस की अध्यक्षता एवं अधिशासी अधिकारी हरिचरण सिंह की मौजूदगी में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक आरंभ होने पर विभिन्न विकास कार्यो को कराने पर चर्चा के अलावा निकाय सीमा के अंतर्गत जलभराव की समस्या को दूर करने, सेग्रीगेशन कार्य हेतु भूमि क्रय किए जाने के संबंध में चर्चा के उपरांत कोविड-19 के तहत प्रदत्त धनराशि के उपयोग पर विचार विमर्श किया गया। इस बीच  असंतुष्ट गुट के कुछ सभासदों द्वारा अन्य विकास कार्यों पर चर्चा आरंभ किए जाने की बात कही गई तो पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस ने बैठक को समाप्त करने की घोषणा कर दी,  जिस पर सभासदों  की त्योरी चढ़ गई। नाराज सभासदों ने पालिका अध्यक्ष गुलाम ग़ौस पर अपनी मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी और हंगामा किया। मामला इतना तूल पकड़ गया कि नाराज सभासदों ने पालिका गेट के सामने पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस का पुतला फूंक कर कड़ा रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पालिकाध्यक्ष गुलाम ग़ौस द्वारा अपनी मनमर्जी से कार्य किया जा रहा है और सभासदों की न्यायोचित मांगों को अनसुना किया जा रहा है, इसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुतला फूंकने वालों में सभासद जुनैद अंसारी,  अमरजीत सिंह, परमजीत सिंह पम्मा, मनोज गुंबर,  रोहित कुमार सुदामा, विनीता चौधरी, मंजू देवी एवं मीनाक्षी श्रीवास्तव शामिल थी।
लोकतांत्रिक तरीके से कराई गई है विकास कार्यों पर चर्चा- गुलाम गौस
गदरपुर, 26 अक्टूबर।( दर्पण संवाददाता)। पालिका बोर्ड की बैठक में कुछ सभासदों द्वारा अपनी मांगों की अनदेखी का आरोप लगाकर जिस प्रकार से दबाव बनाने की कोशिश की गई है वह कतई अनुचित है क्योंकि पालिका बोर्ड की बैठक में प्रस्तावों पर चर्चा किया जाना प्रस्तावित था। यह बात पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस द्वारा कही गई। उन्होंने कहा कि पालिका बोर्ड के कुछ सभासदों द्वारा उन पर अनावश्यक रूप से दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है और कामकाज में बाधा पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पालिका बोर्ड कि नियमानुसार बैठक संपन्न कराई गई है जिसमें लोकतांत्रिक तरीके से विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा कराई गई लेकिन जिस प्रकार से कुछ सभासदों द्वारा लोकतांत्रिक तरीका अपनाकर अपनी बात को मनवाने का प्रयास किया जा रहा है, उसको बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा गदरपुर के विकास के लिए सोचा है कतिपय कारणों से कुछ लोग विकास कार्यों को बाधा पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह दोषी साबित होते हैं तो अपने पद से त्यागपत्र देने से भी पीछे नहीं हटेंगे। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.