श्रमिक पर हमला करने वाले बाघ को किया ट्रेंकुलाइज
रामनगर(उद संवाददाता)। रामनगर वन प्रभाग में रविवार देर शाम एक बार फिर बाघ के हमले ने इलाके में सनसनी फैला दी। कोटा रेंज के भलोन गांव में पाइपलाइन बिछाने के कार्य में लगे एक मजदूर पर बाघ ने हमला कर उसकी जान ले ली। मृतक की पहचान अभिमन्यु कुमार पुत्र भगेलू साह उम्र 30 वर्ष, निवासी जोकटिया, बिहार के रूप में हुई है। वह सिंचाई विभाग की पाइपलाइन बिछाने वाली टीम के साथ रामनगर आया हुआ था। घटना रविवार शाम लगभग 6ः45 बजे हुई। घटना की सूचना मिलते ही रामनगर वन प्रभाग की टीम अलर्ट हो गई। डीएफओ ध्रुव मार्ताेलिया ने बताया कि सूचना मिलते ही तीन रेंज की संयुक्त टीम, क्विक रिस्पांस टीम और वेटरनरी डॉक्टर को घटनास्थल पर भेजा गया। टीम शाम 7 बजे मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात लगभग 11ः30 बजे बाघ को सुरक्षित रूप से ट्रेंकुलाइज किया गया। ट्रेंकुलाइजेशन के बाद बाघ को रेस्क्यू वैन में रखा गया और ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर भेजा गया। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ- दुष्यंत शर्मा ने बताया कि रेस्क्यू किया गया बाघ मादा है और इसकी उम्र लगभग 2-2-5 वर्ष है। बाघ पूरी तरह स्वस्थ है और फिलहाल निगरानी में रखा जाएगा। डीएफओ ध्रुव मार्ताेलिया ने कहा कि टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी सावधानी और सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से जंगल और बाघ की संभावित गतिविधि वाले क्षेत्रें में सतर्क रहने की अपील की। उत्तराखंड में वन्यजीवों के हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पिछले एक सप्ताह में यह बाघ के हमले की तीसरी घटना है, जिसमें टोटाम के क्यारी गांव और सांवल्दे क्षेत्र में पहले ही दो महिलाओं की मौत हो चुकी है। वन विभाग ने कहा कि जंगल से सटे क्षेत्रें में लोग विशेष सावधानी बरतें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत वन प्रभाग या पुलिस को सूचित करें।
