विदेश भेजने के नाम पर 20 लाख की धोखाधड़ी

0

रुद्रपुर।विदेश भेजने के नाम पर एक दम्पत्ति ने 20लाख रूपए की धोखाधड़ी कर ली। जब उसने अपनी धनराशि वापस मांगी तो दम्पत्ति टाल मटोल पर उतारू हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दम्पत्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और पति को गिरफ्रतार कर लिया। दर्ज रपट में भूरारानी मलिक कालोनी निवासी ललित खत्री ने बताया कि उसकी सुदर्शन प्रिंटिंग प्रेस के नाम से दुकान है और कई वर्षों से वह यह कार्य करता है। उसकी धान मिल अलखनंदा हल्द्वानी निवासी जितेंद्र गुप्ता पुत्र रामसरन गुप्ता से वर्षों पुरानी जान पहचान है। जितेंद्र हल्द्वानी में प्रापर्टी डीलर का काम करता है और उसके यहां प्रिटिंग का काम कराता था। इस दौरान उसकी पत्नी रेखा भी दुकान पर आती जाती थी जिस कारण उनसे पारिवारिक संबंध बन गये। ललित ने बताया कि काम धंधा मंदा होने के कारण उसने दम्पत्ति से जिक्र किया कि वह विदेश जाना चाहता है जिस पर उन्होंने कहा कि वह पहले भी कई लोगों को विदेश भेज चुके हैं और उसे भी विदेश भेज देंगे जिसका खर्च 20 लाख रूपए आयेगा। उन्होंने कहा कि विदेश भेजने के बाद उसकी नौकरी लगवा दी जायेगी जहां कुछ माह में ही वह 20लाख रूपए कमा लेगा। दम्पत्ति के झांसे में आकर ललित ने पहले 7-5लाख और बाद में 10-20लाख रूपए उन्हें दे दिये। जब काफी दिनों तक उन लोगों ने विदेश भेजने की प्रक्रिया शुरू नहीं की तो उसने उनसे शिकायत की। उसके बाद भी जब कुछ नहीं हुअा तो उसने अपने पैसे दम्पत्ति से वापस मांगे तो वे टाल मटोल करने लगे। ललित ने मामले की तहरीर पुलिस को दे दी। पुलिस ने उसकी तहरीर के आधार पर उक्त दम्पत्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया और जितेंद्र को गिरफ्रतार कर लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.