रामनगर में सीएम ने काॅर्बेट परिचय केंद्र का किया शुभारम्भ
रामनगर। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज यहां धनगढ़ी में काॅर्बेट परिचय केंद्र का विधिवत शुभारम्भ करते हुये नेचर शाॅप व कैंटीन का भी शुभारम्भ किया तथा पार्क की सेवा प्राणों की आहुति देने वाले शहीद हुए कर्मचारियों को श्र(ांजलि अर्पित की। तय समय सीमा पर हेलीकाॅप्टर से ढिकुली के एक रिसोर्ट में पहुंचे सीएम कार द्वारा कार्बेट के ढिकाला जोन के प्रवेश द्वार धनगढ़ी पहुंचे तथा कार्यक्रमों में शिरकत की। सीएम ने कहा कि काॅर्बट टाइगर रिजर्व से उत्तराखंड व भारत की पहचान पूरे विश्व मे है तथा यहां जैसी आलौकिक सुंदरता कही नही है जिस कारण यहाँ की जैव विविधता को देखने व टाइगरों के वास स्थल को देखने के लिये दुनियाभर के पर्यटक यहां आते हैं जिससे प्रदेश व देश को अच्छा राजस्व भी प्राप्त होता है। उन्होंने पार्क में और अधिक सुविधाओ में इजाफा किये जाने की बात कही। इस मौके पर उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक वंशीधर भगत,विधायक टनकपुर कैलाश गहतोड़ी, ब्लाॅक प्रमुख रेखा रावत, सचिव मुख्यमंत्री डाॅ.पराग मधुकर धकाते, मुख्य वन संरक्षक तेजस्वनी पाटिल, कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी, आईजी अजय रौतेला, काॅर्बट पार्क निदेशक राहुल, उप निदेशक कल्याणी, अपर जिलाधिकारी कैलाश टोलियां, सीओ पंकज गैरोला, कोतवाल रवि कुमार सैनी, ब्लाक प्रमुख रेखा रावत,भाजपा नगर अध्यक्ष भावना भट्टð, मालधन अध्यक्ष कमल किशोर, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत , सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत नवीन करगेती, रुचि गिरीश शर्मा, राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी, नगर उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता, जिला मंत्री हरीश बेलवाल,सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व भाजपाई मौजूद रहे।