राज्य आंदोलनकारियों ने फूंका सरकार का पुतला
रूद्रपुर । चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के बैनर तले उत्तराखंड के राज्य आंदोलनकारी जन सरोकार के मुद्दों को लेकर सत्याग्रह आंदोलन कर रहे हैं। अभियान समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अवतार सिंह बिष्ट, मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ,हरि कृष्ण भट्टð, सावित्री नेगी, डाॅक्टर शोभाराम नौटियाल के नेतृत्व में पूरे उत्तराखंड के अंदर त्रिवेंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ संयुक्त समिति आंदोलनरत है। इसी के अंतर्गत आज रुद्रपुर के रामलीला ग्राउंड में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की विभिन्न मांगों के अलावा उधम सिंह नगर की प्रमुख समस्याओं को लेकर जिसमें प्रमुख रुप से नजूल भूमि व पट्टðे की भूमि का मालिकाना हक, विकास के नाम पर गरीब मजदूर रेहड़ी स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों के अभिभावक लचर स्वास्थ्य व्यवस्था, बंगालियों के अभिलेखों से पूर्वी पाकिस्तान शब्द को हटाने, टूटी फूटी सड़कें, अतिक्रमण हटाओ अभियान नाम पर गरीब मजदूर का शोषण, अपात्र लोगों को पैसे लेकर बीपीएल कार्ड की सुविधा, कोविड-19 कोरोना वायरस के नाम पर सरकारी चिकित्सालय की मिलीभगत से प्राइवेट हाॅस्पिटलों के द्वारा आर्थिक शोषण, उत्तराखंड सरकार द्वारा बेरोजगारी, स्वरोजगार स्वास्थ्य शिक्षा व विकास के गलत आंकड़े पेश करने आदि को लेकर धरना प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि अलग उत्तराखंड राज्य को बने 20 वर्ष हो चुके हैं इन 20 वर्षों में उपरोक्त जन सरोकार के मुद्दे उठाकर विधायक व मंत्री बने हैं। आज भी 20 वर्ष पुराने मुद्दों को लेकर आम जनता की भावनाओं से खिलवाड़ गुमराह करके सत्ता में पहुंचने का खेल जारी है। विरोध प्रदर्शन के बाद चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के आ“वान पर अभियान समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अवतार सिंह बिष्ट के द्वारा रुद्रपुर से अनिल जोशी, देवेंद्र रावत, जानकी प्रसाद, संजीव कुमार, मनोज शर्मा आदि राज्य आंदोलनकारियों को विधानसभा घेराव के लिए रवाना किया गया। इस दौरान नगर निगम पार्षद सुरेश गौरी, हरीश जोशी, कमल पांडे, विक्की पाठक, प्रकाश पुजारी, जगदीश बोहरा, गिरीश पंत आदि उपस्थित थे।