युवक ने फांसी लगाकर दी जान

0

गदरपुर । अज्ञात कारणों के चलते 38 वर्षीय व्यत्तिफ ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। व्यत्तिफ का शव घर में पंखे से लटका हुआ मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मजरा शीला निवासी 38 वर्षीय बलदेव सिंह उर्फ बंटी नामक युवक ने बीती रात्रि अज्ञात कारणों के चलते घर में छत में लगे पंखे से लटक कर फांसी लगा ली। बलदेव सिंह उर्फ बंटी रंगाई पुताई आदि करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। प्रात करीब 6ः00 बजे उसकी पत्नी विमला कौर ने दरवाजे को खोलने का प्रयास किया तो वह अंदर से बंद मिला। विमला कौर ने जैसे तैसे दरवाजे की कुंडी खोल कर अंदर देखा तो बलदेव सिंह उर्फ बंटी छत में लगे हुए फंदे से लटका था। उसके गले में फांसी का फंदा पड़ा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी। विमला कौर के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इस बीच बलदेव सिंह उर्फ बंटी के फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी करने की सूचना पुलिस को हुई तो थाने से उपनिरीक्षक शंकर सिंह रावत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक बलदेव सिंह उर्फ बंटी के शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया और परिजनों से पूछताछ की। परिजनों ने बताया कि बलदेव सिंह उर्फ बंटी मेहनत मजदूरी करके अपना परिवार चला रहा था उसकी किसी से कोई अनबन नहीं थी। मृतक बलदेव सिंह और बंटी की 10 वर्ष पूर्व राजस्थान में रहने वाली विमला कोर से शादी हुई थी। घटना के समय घर में मृतक बलदेव सिंह उर्फ बंटी की मां इंद्र कौर, पत्नी विमला कौर एवं 9 वर्षीय पुत्र हैप्पी मौजूद था। बलदेव सिंह और बंटी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मृतक बलदेव सिंह उर्फ बंटी के शव को पंचनामे के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.