मुख्यमंत्री 26 अक्टूबर को देंगे कई बड़ी सौगात

0

रूद्रपुर । विधायक राजकुमार ठुकराल ने जारी बयान में बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत 26 अक्टूबर को रुद्रपुर पहुंचकर कई बड़ी योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत स्थानीय शहीद भगत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 14.5 करोड़ की लागत से बनने वाले वाणिज्य संकाय भवन सहित आदित्य नाथ झा इंटर कालेज के पीछे स्थित 55.45 एकड़ जमीन में ट्रांसपोर्ट नगर एवं अनाज मंडी , पीपीपी मोड पर बनने वाले अत्याधुनिक हाईटेक बस अîóे एवं अन्य विकास योजनाओं का शिलान्यास कर जनता को समर्पित करेंगे। विधायक ठुकराल ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत रुद्रपुर को दीवाली का वो तोहफा देने जा रहे हैं जिसके लिए वह जबसे विधायक बने हैं उन्होंने हर विधानसभा सत्र में इन सभी माँगो को मजबूती से रखा है एवं जिसकी माँग रुद्रपुर की जनता वर्षों से कर रही थी। विधायक ठुकराल ने बताया कि वाणिज्य संकाय भवन की मांग पिछले दिनों महाविद्यालय प्रशासन, छात्र संघ एवं प्रधानाचार्य ने की थी जिस से संबंधित प्रपत्र मेरे द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को भेजे गए थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा व्यापक जनहित में इन बड़ी योजनाओं को स्वीकृति देकर रुद्रपुर विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा बनाये जाने का मार्ग प्रशस्त किया है जिसके लिए जनता उनकी आभारी है। विधायक ठुकराल ने कहा कि किसानों एवं व्यापारियों हेतु अनाज मंडी एवं यातायात नगर एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि रूद्रपुर एक औद्योगिक शहर है यहां 400 से अधिक इकाईयां स्थापित हैं। परंतु ट्रांसपोर्ट नगर के न होने के कारण जाम,पार्किंग सहित नो एंट्री के कारण कई समस्याओं का सामना व्यापारियों,आम जनता और औद्योगिक इकाइयों को करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर बनने से इंÚास्ट्रक्चर और मजबूत होगा और निवेशक भी रुद्रपुर की और आकर्षित होंगे जिससे रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे। विधायक ठुकराल ने बताया कि यातायात नगर का निर्माण ऊधमसिंह नगर जिला विकास प्राधिकरण एवं अनाज मंडी का निर्माण कृषि उत्पादन मंडी परिषद द्वारा किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.