मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी में 120 करोड़ की विकास योजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण
हल्द्वानी/चम्पावत । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज यहां 120 करोड़ की विकास योजनाओं व नवाचार कार्यक्रमों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम ने दो एम्बुलेंस, पशुसेवा वाहन, महिला स्वयं सहायता समूह के हिलांस किचेन का शुभारंभ भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार मोटर बाइक टैक्सी सेवा शुरू करने जा रही है। इसके लिए किसी गारंटर की जरूरत नहीं होगी। प्रदेश सरकार लाभार्थियों के बैंक लोन वापसी की गारंटी देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले तीन माह में सरकार जल संरक्षण, जल संवर्धन के क्षेत्र में 25 हजार से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगी। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि अपने तीन साल के कार्यकाल में भाजपा के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। भाजपा के सत्ता में आते समय प्रदेश में 1084 डाॅक्टर तैनात थे। वर्तमान में राज्य में ढाई हजार से अधिक डाॅक्टर तैनात हैं। आने वाले दो-तीन महीने में प्रदेश में डाॅक्टरों की संख्या तीन हजार से अधिक हो जाएगी। आईएसबीटी के संबंध में सीएम ने कहा कि यह प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। हल्द्वानी के रिंग रोड का 1822 करोड़ का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। पांच अक्टूबर को इस संदर्भ में किन प्रकार के साथ बैठक होनी है। टीम रावत ने कहा कि पंचक्की चैराहा से काठगोदाम तक के लिए प्रदेश सरकार ने एक और रिंग रोड का प्रस्ताव तैयार किया है।45 करोड़ की लागत से बनने वाली रिंग रोड का शुभारंभ किया जाएगा। बाद में सीएम 20 अस्पताल परिसर पहुंचे जहां पर सीएम ने चिकित्सा आधुनिक उपकरण का लोकार्पण किया और प्लाज्मा दाताओं को सम्मानित किया। सीएम ने आज हल्द्वानी दौरे के दौरान कुल 62 विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। सीएम रावत ने सबसे पहले तहसील के बाहर एंबुलेंस का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सीएम ने कोमल राणा को 25 लाख रुपये का चेक भी दिया। हल्द्वानी में 62 योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद सीएम रामनगर के लिए रवाना हो गए।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने उन्हें बड़े हुए सर्किल रेटों को घटाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि सर्किल रेट बढ़ने के कारण किसानों एवं खरीददारों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण जमीन की खरीद फरोख्त नहीं हो पा रही है। सर्किल रेटों के बढ़े होने से जमीन खरीददार व विक्रेता को अत्यधिक टैक्स देना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री के हल्द्वानी दौरे के दौरान शहर में जगह-जगह यातायात बाधित हो गया और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ती रही। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, विधायक संजीव आर्य, नवीन दुम्का, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, प्रकाश रावत, गोविंद बिष्ट, मेयर जोगेंद्र रौतेला, विधायक राम सिंह कैड़ा, तरूण बंसल, विजय बिष्ट, डीएम नैनीताल सविन बंसल, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह मौजूद रहे। चम्पावत- अविभाजित उत्तर प्रदेश में पिथौरागढ़ क्षेत्र के विधायक रहे विधायक कृष्ण चंद्र पुनेठा के निधन के बाद गुरुवार की सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके पैतृक गांव फोर्ती पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी व ढांढस बंधाया। इस दौरान पुनेठा के पुत्र मयंक पंत ने उनकी स्मृति में खेल मैदान को मिनी हेलीपैड, स्मृति द्वार व गांव तक सीसी मार्ग बनाने की मांग की। सीएम ने उनकी मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। सीएम के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भी रहे। सीएम रावत ने इस दौरान पुनेठा द्वारा बनाए गए डेयरी फार्म व गौशाला का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में सरकार से नाराज चल रहे लोहाघाट के विधायक पूरन सिंह फत्र्याल नहीं आए। इस बार में सीएम से जब मीडियाकर्मियों ने बात करने की कोशिश की तो उन्होंने बात करने से इन्कार कर दिया। सीएम द्वारा क्षेत्र के लिए कुछ न दिए जाने से लोगों में खासा आक्रोश रहा। इस मौके पर चम्पावत विधायक कैलाश गहतोड़ी, भजपा जिलाध्यक्ष दीपक पाठक, गोविंद सामन्त, मुकेश महराना, ललित कुँवर, मोहित पाठक आदि मौजूद रहे।