मार्ग निर्माण कराने पर विधायक शुक्ला का किया स्वागत
पंतनगर। नगला-किच्छा मार्ग का नवनिर्माण कराने पर नगलावासियों ने क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि जीर्ण-क्षीर्ण हो चुके एनएच 87 से एनएच 74 को जोड़ने वाली नगला किच्छा राज्यमार्ग के पुनर्निर्माण के लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर उक्त मार्ग के निर्माण के लिए धन आवंटित करने का निवेदन किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने तत्काल धन स्वीकृत कर दिया एवं बरसात रुकने के बाद से मार्ग का नवनिर्माण कराया गया। विधायक शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के नारे के साथ काम कर रही है, जल्दी ही नगलावासियों को नगर पंचायत का दर्जा देकर एक और तोहफा प्रदेश सरकार देने जा रही है। पंतनगर के हवाई अîóे का विस्तार कर कार्गाे हवाई अîóा बनाने के क्षेत्र में भी कार्यवाही गतिमान है। विधायक शुक्ला ने कहा कि पिछले जनप्रतिनिधियों से उपेक्षित किच्छा को भाजपा की डबल इंजन की सरकार लगातार विकासकारी योजनाओं की स्वीकृति देकर विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए संकल्पित है, उनके द्वारा लगातार प्रयासों से किच्छा में माॅडल डिग्री काॅलेज की स्थापना के साथ साथ दर्जनों ऐतिहासिक विकास कार्यों की स्वीकृति पर धन आवंटित होने के साथ ही कुछ योजनाओं पर कार्य गतिमान हैं। कहा की किच्छा को आदर्श विधानसभा बनाने में के लिए लगातार प्रयासरत हैं जल्दी ही किच्छा को तीन नई नगर पंचायत का तोहफा मिलेगा जिसमें नगला भी शामिल है जो पंचायत चुनाव से वंचित था। स्वागत करने वालों में वरिष्ठ भाजपा नेता अमरनाथ शुक्ला, पन्नालाल गुप्ता, विक्की पाठक, महेंद्र बाल्मीकि, राजेंद्र, श्री राम, राकेश, नागेंद्र, मनोज यादव, हरिशंकर, आशीष, राजीव, अंगद, जितेंद्र गुप्ता, बाबूलाल गुप्ता, पूरन बिष्ट, आकाश, हरिओम, प्रताप, सुभाष पाल, राजकुमार, धर्मा उरांव, नाहिद अख्तर, असलम, एहसान अहमद समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।