भुगतान पर रोक के आश्वासन पर सभासदों ने समाप्त किया धरना

0

गदरपुर। सहमति न बनने तक भुगतान पर रोक लगाने के आश्वासन पर नगर पालिका गेट के सामने दरी बिछाकर धरने पर बैठे पालिका के नाराज सभासदों ने देर रात्रि धरना समाप्त कर दिया और पालिका कार्यालय में तालाबंदी को खोल दिया। जैसा की विदित हो कि नगर पालिका गदरपुर में भ्रष्टाचार सहित मामलों में संलिप्तता को लेकर नाराज सभासदों एवं उनके प्रतिनिधियों ने बुधवार को पालिका कार्यालय में तालाबंदी कर दी थी और मुख्य द्वार के सामने दरी बिछाकर धरना शुरू कर दिया था, जो शाम 5बजे के बाद भी जारी रहा। इस दौरान सभासदों के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में न तो किसी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा पहुंचने की जहमत उठाई गई और न ही पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस एवं नाराज सभासदों के मध्य मामले को सुलझाने के लिए कारगर तरीके से पहल की गई जिसके परिणाम स्वरूप नाराज सभासदों ने कंबल और रजाईयां मंगाकर धरने को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के रूप मेें परिवर्तित कर दिया, जिसकी जानकारी होने पर शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता के चलते एसडीम बाजपुर एपी बाजपेई के निर्देश पर तहसीलदार भवन चंद्र एवं थानाध्यक्ष अरविंद चैधरी ने अधिशासी अधिकारी हरिचरण सिंह से वार्ता के उपरांत धरना स्थल पर पहुंचकर धरने पर बैठे नाराज सभासदों को सहमति न बनाने तक किसी भी प्रकार के भुगतान पर रोक लगाए जाने का आश्वासन दिया जिसके उपरांत नाराज सभासदों द्वारा धरना समाप्त कर पालिका कार्यालय मे की गई तालाबंदी को खोल दिया। इस अवसर पर वार्ड नंबर 5 के सभासद परमजीत सिंह पम्मा, अमरजीत सिंह, रोहित कुमार सुदामा, जुनेद अंसारी एवं मनोज गुम्बर के अलावा सभासद प्रतिनिधि बृजेश कुमार बिल्लन, रवि श्रीवास्तव, सुनील कुंए,स्थानीय अभिसूचना इकाई के उप निरीक्षक मोहम्मद रिजवान खान एवं पुलिस उप निरीक्षक अशोक कुमार भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.