भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया

0

रूद्रपुर । महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आह्वान पर बाटा चैक पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया गया। महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी के खिलापफ अभद्र भाषा इस्तेमाल कर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम व प्रदेश भाजपा व भाजपा सरकार को सार्वजनिक रूप से मापफी मांगनी चाहिए नहीं तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर कर ऐसे अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता के खिलापफ उग्र आंदोलन छेड़ेगी और जनता के बीच जाकर इनका चेहरा बेनकाब करेगी। तनेजा ने कहा कि प्रभारी दुष्यंत गौतम ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर भारतीय जनता पार्टी की दोहरी मानसिकता को उजागर किया है। भाजपा प्रभारी ने एक ऐसे व्यक्ति के खिलापफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया
है जिनके परिवार का इतिहास देश के लिए बलिदान का रहा है जिसने अपने परिवार के दो दो सदस्यों को देश के लिए कुर्बान किया है ऐसे व्यक्ति के खिलापफ अभद्र भाषा का प्रयोग करना बहुत ही निंदनीय है। तनेजा ने मांग की कि भारतीय जनता पार्टी तुरंत अपने प्रभारी दुष्यंत गौतम को बर्खास्त करें और आवश्यक कार्यवाही करें ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी घटना घटित ना हो पाए। इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष दिनेश पन्त, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष संदीप चीमा, जिला महासचिव सुशील गाबा, पार्षद मोहन भारद्वाज, सचिन मुंजाल, महामंत्राी रणजीत सिंह राणा, विजय अरोड़ा ,वरिष्ठ नेता साजिद खान, एनएसयूआई के अध्यक्ष चेतन भट्ट, पूर्व नामित पार्षद रामाधारी गंगवार, युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश अधिकारी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मोनिका ढाली, सरोज रानी, उमा सरकार, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष मोनू निषाद, चंद्र शेखर गांगुली, इंदरजीत सिंह, विमल घरामी, रंजीत तिवारी, सपना, जगदीश दास, जमुना प्रसाद, नजीर खान, छेदा लाल राठौर, वीरेंद्र शर्मा, अमित शर्मा, अमित मिश्रा, पंकज शर्मा, मनवीर सिंह, जपफर, रवि कटारिया, शाहरुख, बाबू विश्वकर्मा, आशीष यादव, कमलेश गुप्ता, दीपक नेगी, नरेश शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.