ब्रहमलीन बाबा गोपाल जी महाराज की अंतिम यात्रा में उमड़ा सैलाब
हरि मंदिर में विधि विधान से बाबा गोपाल जी महाराज को दी गयी समाधि
दिनेशपुर। ब्रह्मलीन हुए आचार्य बाबा गोपाल जी महाराज के को आंज प्रातः विधि विधान से समाधि दी गयी। समाधि देने के मौके पर कैबिनेट मंत्री पाण्डे सहित हजारों लोगों ने गोपाल जी महाराज के दर्शन कर उन्हें नमन किया। बता दें श्री हरि मंदिर के संस्थापक मतुआ रत्न आाचार्य बाबा गोपाल जी महाराज का सोमवार सुबह हृदय गति रूकने से निधनन हो गया था। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। शहर एवं आस पास के अलावा बाहर से भी हजारों लोगों ने दिनेशपुर पहुंचकर महाराज जी के अंतिम दर्शन किये। दो दिनों तक अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिवव शरीर को मंदिर प्रांगण में ही रखा गया था। मंगलवार को देश भर से बड़ी संख्या में हरि भक्तों के अलावा मतुआ अनुयायियों ने श्री हरि मंदिर में पहुंचकर अपने अराध्य गुरू को श्र(ांजलि दी। आज प्रातः मंदिर में ही गोपाल जी महाराज को समाधि दी गयी। इससे पूर्व शहर में उनकी अंतिम यात्रा निकाली गयी। अंतिम यात्रा में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। नम आंखों से हजारों लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। अंतिम यात्रा हरि मंदिर प्रांगण से शुरू हुयी और बाद में मंदिर परिसर आकर समाप्त हुयी। इसके बाद विधि विधिान से उन्हें मंदिउर परिसर में दुर्गा मंदिर के सामने बनाये गये स्थल पर समाधि दी गयी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री अरविंद पाण्डे, रूद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल, पूर्व सांसद बलराज पासी, पूर्व विधायक नारायण पाल, प्रेमानन्द महाजन, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, गोपी सागर,नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार, तारक बाछाड़, उत्तम दत्ता, हिमांशु सरगार, अनादि मंडल, भोला शर्मा, राजेश नारंग, जेएन सरकार, आशुतोष राय, नारायण हालदार, शंकर मण्डल, अनामी विश्वास, गोविंद मण्डल, सत्यजीत विश्वास, सुकुमार सरकार, शिशिर तरफदार, आदित्य मल्लिक सहित हजारों लोग शामिल थे।