बेरोजगारों का धरना पांचवें दिन भी जारी
गदरपुर। उत्तराखंड द्विवर्षीय डीएलएड बीटीसी डाइट प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन द्वारा तहसील मुख्यालय में अपनी मांगों को लेकर लगातार पांचवें दिन अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा गया। संगठन के प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र नैनवाल ने बताया कि डीएलएड बीटीसी डाइट प्रशिक्षित पिछले काफी समय से अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर सरकार से अनुरोध कर रहे हैं लेकिन उनकी बिल्कुल भी सुध नहीं ली जा रही है। उन्होंने बताया कि बीटीसी प्रशिक्षण पूर्ण ट्रेनिंग पूरी होने के बाद राज की सेवा में ले लिए थे लेकिन वर्तमान में भाजपा सरकार ने उत्तराखंड के युवाओं के साथ छल किया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों के साथ सौतेला व्यवहार अपनाया जा रहा है। उन्होंने बीते दिनों कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के आवास के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने पर वहां से जबरन हटाए जाने की भी निंदा की और बताया कि प्रशासन द्वारा बमुश्किल उनको तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की अनुमति दी गई है। अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे डीएलएड बीटीसी डायट प्रशिक्षित बेरोजगारों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया जाएगा तो वह आमरण अनशन करने पर विवश होंगे। इस दौरान रितु डालाकोटी, सुरभि चैहान, ज्योति चैहान, भूपेंद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, मोहम्मद राहिद, करण सिंह राठौड़, देवेश जोशी एवं उपेंद्र मेहता सहित तमाम डीएलएड बीटीसी डायट प्रशिक्षित बेरोजगार मौजूद थे।