नेताजी बोस मार्ग के नाम से जाना जायेगा काशीपुर बाईपास मार्ग
रुद्रपुर। मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आज ट्रांजिट कैंप नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क प्रांगण में जयंती समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि मेयर रामपाल सिंह, विशिष्ठ अतिथि शंकर चक्रवर्ती, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष उत्तम दत्ता, भाजपा नेता अजीत शाह, राजकुमार शाह,तरुण दत्ता सहित तमाम लोगों ने नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा देने वाले नेताजी बोस के नाम से अंग्रेज थरथर कांपते थे जिन्होंने देश की आजादी के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई आज ऐसे महान नेताजी के आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है। इस दौरान मेयर रामपाल सिंह ने काशीपुर बाईपास मार्ग का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम से रखने और वहां पर नेता जी की भव्य मूर्ति स्थापित करने की घोषणा की। इस अवसर पर पार्षद शिव कुमार गंगवार, किरण राठौर,विधान राय, मनोहर लाल गंगवार, अपूर्व विश्वास, मनोज अधिकारी, शेर सिंह, चुफाल अमरेंद्र ढाली, डॉ अजीत सिंह,चंदू गंगवार, भरत लाल,गौरव दास ,रतन दास, विजय डे, महेश राय, मिथुन अधिकारी, विक्की भगत ,गौरव, परिणाम चैधरी, शंकर विश्वास ,रामा ,संजीव गुप्ता ,राजीव, सुरेश विश्वास, प्रतिक विश्वास, लाल बर्मन, काशीनाथ, पृथ्वीराज ,कैलाश, सौरव दास,हरिचंद विश्वास, सपन मंडल,राजू, अनिल, सुखदेव आदि थे।