निदेशक ने किया रामनगर चिकित्सालय का औचक निरीक्षण
रामनगर । कुमाऊं की स्वास्थ्य निदेशक डाॅ. शैलजा भट्ट ने सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश देने के साथ ही बिना ड्रेस के चिकित्सालय में मिली आशा वर्करों को चेतावनी पत्र देने की बात कही है । बुध्वार को शैलजा भट्ट ने स्व. रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करते हुए चिकित्सकों की ओपीडी, टीकाकरण ,प्लास्टर रूम के अलावा ओटी व औषध् िवितरण कक्षा का निरीक्षण करते हुए मरीजों से भी जानकारी हासिल की निरीक्षण के दौरान निदेशक ने बताया कि चिकित्सालय के सीएमएस को चिकित्सालय में शीघ्र वेंटिलेटर शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का अभाव चिकित्सालय में देखने को मिला जिसके लिए चिकित्सालय में आने वाले मरीजों व तीमारदारों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर अध्किारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने चिकित्सालय का निरीक्षण करने के दौरान व्यवस्थाएं दुरुस्त होने की बात कहते हुए बताया कि निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में मौजूद आशा वर्कर बिना ड्रेस के मिली थी जिसको लेकर उन्होंने कहा कि सभी आशा वर्कर को अस्पताल में ड्रेस में मौजूद रहने के लिए आदेश दिए गए तथा इसके लिए एक चेतावनी पत्र भी दिया जाएगा। इसके साथ उन्होंने चिकित्सालय में तैनात चिकित्सकों को भी ड्रेस में मौजूद रहने की बात कही है। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि बीते दिनों 1 महिला उपचार के लिए आई थी जिसकी चिकित्सकों ने किडनी ना होने की बात कहते हुए उसे बाहर भेज दिया था महिला द्वारा बाहर उपचार कराने के बाद पता चला कि महिला की दोनों किडनी ठीक है। इस मामले में उन्होंने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है लेकिन फिर भी इसकी जांच कराई जाएगी। निरीक्षण के दौरान सीएमएस डाॅ मणि भूषण पंत,राकेश बाटर आदि मौजूद थे।