नच्चो गाओ भक्तों आज है जगराता—
रूद्रपुर। आवास विकास स्थित शिव शत्तिफ़ मन्दिर में शिव शक्ति कमेटी सभा द्वारा शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में आयोजित मॉ भगवती की चौकी में शनिवार रात फरूखाबाद से आये भजन गायक आकाश गुप्ता गोलू ने सुंदर भजनों से मां भगवती का गुणगान किया। गोलू के भजनों पर श्रद्धालु झूमने को मजबूर हो गये। शनिवार को चौकी में यजमान के रूप में पहुंचे सूरज प्रकाश गुलाटी, परवीन गुलाटी, चिमन लाल कामरा और राजीव कामरा के परिवारजनों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराई। जिसके उपरान्त बाद मॉ भगवती के चौकी का गणेश वन्दना के साथ शुरूआत की गयी। चौकी में मशूहर गायक रमेश राठौर द्वारा अपने साथी सौरभ बाष्णैय, मोहित शर्मा एंव सूरज ऽुराना गणेश वन्दना के साथ-साथ फूलों की बर्षा करायी गयी। इसके बाद फरूखाबाद के भजन गायक आकाश गुप्ता के भजनों पर श्रद्धालु झूमने को मजबूर हो गये। उन्होंने चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, तूने मुझे बुलाया शेरावालिये–, तेरा मां जो सहारा मिल जाये, भोले के मस्तक में मून लाईट है, नच्चो गाओ भक्तो ंआज है जगराता—आदि भजन सुनाकर सभी को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। चौकी में खटीमा के विधायक पुष्कर धामी ने भी शीष नवाकर मां का गुणगान सुना। इससे पूर्व शिव शात्तिफ़ कमेटी के अध्यक्ष हरिशंकर अग्रवाल, महामंत्री जेबी सिहं एवं बरिष्ठ उपाध्यक्ष रामस्वरूप भारती, कोषाध्यक्ष अशोक चोपडा ने यजमानों के साथ ही भजन गायक आकाश गुप्ता एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर पंजाबी महिला सभा ने शिव शक्ति मंदिर को मृत्यु के उपरांत पार्थिव शरीर को रखने के लिए फ्रिजर देने की घोषणा की। कार्यक्रम का सचालन संजय जुनेजा, एंव ललित मिगलानी ने संयुत्तफ़ रूप से किया। चौकी के समापन के बाद मन्दिर मे आये सभी भत्तफ़ो का पचमेवा प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से मेट्रोसिटी हॉस्पिटल के डा0 मनदीप सिंह, पवन वर्मा, संयोजक विजय अरोरा, रामअबतार, संजीव आहूजा, विकास शर्मा, बाबू सिहं चौहान, राजीव कामरा, सुनील आर्य, गगन दुनेजा, सौरभ राज बेहड, भूपेन्द्र चौधरी, सत्यम अरोरा, राजेश जग्गा, सर्वजीत सिहं, बृजभूषण साहनी, बृजभूषण बुधानी,चन्द्रा सचदेवा, सुभाष राणा, राजू त्रिऽा, आशीष अरोरा, समप्रीत ग्रोवर, रीतिक जुनेजा, चन्द्रप्रकाश, अरविन्द मामू , चिराग, साहिल, हर्ष जुनेजा, सन्नी मुजाल, सन्नी अरोरा, देवेन्द्र चौहान, महेन्द्र पोपली, अभि अग्रवाल, नरेन्द्र सेगर, मनवेन्द्र सिहं, सुमित अरोरा, करन आनन्द, नवीन सोनी, महेश जोशी, भगत अरोरा, चन्द्रप्रकाश शर्मा, सुधीर अरोरा, रमेश थापा,नीलम ढल्ला, बतासो अग्रवाल, रमन आनन्द, मधु भटनागर, श्यामा, राजरानी शर्मा, दर्शना, चम्पा, गुरमीत कौर,कान्ता रानी आदि मौजूद थे।