दिनदहाड़े प्रापर्टी डीलर का अपहरण
काशीपुर। कुंडेश्वरी चैकी क्षेत्र में पत्नी के साथ रामनगर से किराए का फ्रलैट देखने आए प्राॅपर्टी डीलर को कार सवार अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े असलहों की नोक पर अगवा कर लिया। पुलिस अफसरों को घटना की भनक लगने पर तत्काल पुलिस की अलग-अलग टीमों को गठित कर बदमाशों के पीछे लगा दिया गया। बताया जा रहा है कि देर शाम पुलिस ने अपहत प्राॅपर्टी डीलर को सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में कुंडेश्वरी पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ कर रही है। घटना के बारे में पुलिस को तहरीर देकर राजपुरा रामनगर नैनीताल निवासी बलजीत कौर पत्नी अर्जुन सिंह ने बताया कि उनका पति पेशे से प्राॅपर्टी डीलर है। गत गुरुवार को अपराहन बाद लगभग 2 बजे दंपत्ति कुंडेश्वरी स्थित रतनपुरा में फ्रलैट किराए पर देखने के लिए गए। व्हाइट हाउस में काम करने वाले संदीप नामक कर्मचारी उन्हें फ्रलैट दिखाने ले गए थे। महिला का आरोप है कि संदीप ने फ्रलैट की चाबी मंगवाई। उसके पति गाड़ी से उतरकर संदीप के साथ कमरा देखने जा रहे थे जबकि वह अपने बेटे के साथ गाड़ी में बैठी थी इसी दौरान टाटा सफारी संख्या यूपी 35 /1955 अचानक वहां आई। गाड़ी में हापुड़ निवासी गुरुजीत समेत उसके आधा दर्जन अज्ञात साथी सवार थे। बदमाशों ने गाड़ी से उतरते ही उसके पति अर्जुन सिंह को दबोच कर जबरदस्ती गाड़ी में डाल दिया और मौके से भागने लगे इस बीच जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे मौत के घाट उतारने की धमकी दी। प्रथम दृष्टया जांच में मामला रुपयों के लेन-देन का प्रकाश में आया है। उधर देर शाम पुलिस ने अपहृत प्राॅपर्टी डीलर को सकुशल बरामद करते हुए कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
पुलिस के पीछा करने की भनक लगने पर प्रोपर्टी डीलर को रास्ते में छोड़ा
काशीपुर। कुंडेश्वरी चैकी इंचार्ज कैलाश जोशी ने बताया कि गुरुवार को अपराहन बाद प्राॅपर्टी डीलर के किडनैपिंग की सूचना मिलने पर सर्विलांस से जैसे ही बदमाशों की लोकेशन क्लियर हुई पुलिस की एक टीम हापुड़ की ओर रवाना हो गई। चैकी इंचार्ज ने बताया कि बदमाशों को उत्तराखंड पुलिस द्वारा पीछा करने की भनक लगने पर उन्होंने किडनैप किए गए प्राॅपर्टी डीलर को रास्ते में बहादुरगढ़ के समीप लावारिस छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए। चैकी इंचार्ज कैलाश जोशी ने बताया कि किडनैपिंग के इस मामले में हापुड़ निवासी एक व्यत्तिफ को नामजद करते हुए आधा दर्जन अन्य बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत है। अभियुत्तफों को जल्द गिरफ्रतार कर उन्हें सलाखों के पीछे किया जाएगा। चैकी इंचार्ज ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला रुपयों के लेन-देन से जुड़ा प्रकाश में आया है।