थाना और चैकी प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों की गश्त बढ़ायें और संदिग्धों पर नजर रखें : एसएसपी
रूद्रपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस से अलर्ट रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि त्यौहारों पर शांति व्यवस्था बनी रहे और चोरी लूट आदि की वारदात न हो। इसके लिए संदिग्धों पर पैनी नजर रखें। एसएसपी आज क्राईम बैठक ले रहे थे। उन्होंने जिले के अपराधों की समीक्षा की और अधीनस्थों के पेंच कसते हुए अलर्ट रहने को कहा। एसएसपी ने कहा त्यौहारों पर अपराधी भी सक्रिय हो जाते हैं। रूद्रपुर में पूर्व में भी दिवाली से पहले चोरी की बड़ी वारदातें हो चुकी हैं,ऐसे में सभी थाना और चैकी प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों की गश्त बढ़ायें और संदिग्धों पर नजर रखें। उन्होंने दुकानदारों से भी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने को कहा। उन्होंने कहा कि व्यापारियों से चैकीदार रखने के साथ सुरक्षा के इंतजाम दुरूस्त रखने को कहा। एसएसपी ने कहा कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ यातायात व्यवस्था को भी दुरूस्त रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किये जायें। साथ ही उन्होंने वारदातों के खुलासे पर जोर दिया और वांछितों की गिरफ्तारी को धरपकड़ के निर्देश दिये। बैठक में एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा, एसपी क्राईम प्रमोद कुमार, एएसपी काशीपुर राजेश भट्ट, आईपीएस सर्वेश कुमार आदि सहित समस्त थानाध्यक्ष और चैकी प्रभारी मौजूद थे।