ट्रिपल तलाक देने पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज
दहेज मांगने पर विवाहिता के ससुराली भी नामजद
सितारगंज। दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को ट्रिपल तलाक देकर घर से निकालने वाले पति और ससुरालियों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पति को तीन तलाक के मामले में नामजद किया है। जबकि विवाहिता के ससुरालियों पर दहेज मांगने के आरोप में कार्रवाई की गई है। नगर के नहरपार आजाद नगर निवासी लियाकत अली पुत्र शौकत अली ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी भतीजी निश्मा का विवाह इस्लाम नगर के वार्ड नंबर तीन निवासी अशरफ पुत्र अमीरुउद्दीन के साथ हुआ था। आरोपी अशरफ और उसके परिजन निशमा के साथ दहेज के लिए मारपीट करते थे। दहेज की मांग पूरी न होने पर अशरफ ने तीन तलाक बोलकर उनकी भतीजी निश्मा को घर से निकाल दिया। पुलिस ने विवाहिता के पति अशरफ के खिलाफ ट्रिपल तलाक के मामले में मुस्लिम विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि विवाहिता के ससुराली अमीरुद्दीन पुत्र इमामुद्दीन, असलम पुत्र अमरउद्दीन, रिहाना पत्नी असलम, दानिश पुत्र अमीरुद्दीन, शाइन पुत्री अकरम के खिलाफ दहेज मांगने की धारा में मुकदमा दर्ज कर दिया है।