जवानों पर आतंकी हमले से खौला खून
रूद्रपुर/किच्छा/काशीपुर/हल्द्वानी/लालकुंआ। गत दिवस पुलगामा, श्रीनगर में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादियों द्वारा हमला कर 44 जवानों को शहीद कर देने की घटना पर गहरा रोष जताते हुए आज शहर में पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर पुतले फूंके गये। हिन्दू जागरण मंच के बैनरतले कार्यकताओं ने डीडी चैक पर नारेबाजी के बीच पाकिस्तान के पुतले को आग के हवाले किया। उनका कहना था कि एक और पाक प्रधानमंत्री इमरान खान भारत से दोस्ती की बात करते हैं वहीं दूसरी ओर आतंकवादियों को संरक्षण प्रदान कर भारत के खिलाफ हमले को उकसाते हैं। इस दौरान विजय वाजपेई, जोगेन्द्र चैहान, सोमपाल, धीरज चैहान, हरदेव सिंह, सुनील पाल, मुकेश, राजा, अनिल, पप्पू, श्रीराम,गोविन्द राम, राजेश, सुधीर आदि मौजूद थे। वहीं ट्रांजिट कैम्प गोल मढिया में हिन्दू युवा वाहिनी प्रदेश मंत्री धीरेश गुप्ता के अगुवाई में क्षेत्रवासियों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका। केन्द्र सरकार से आग्रह किया कि आतंकवादियों को कुचलने के लिये ठोस कार्रवाई करें तथा इन्हें संरक्षण प्रदान करने वालों को भी नहीं बख्शे। देश की जनता सैनिकों के साथ है। पुतला फूंकने वालों में छत्रपाल, प्रेमपाल, किरन राठौर, सर्वेश रस्तोगी, तारक सरकार, भूपराम, किशन पाल, राम प्रसाद, प्रमोद, रामेश्वर, अवनीश, शिवकुमार, धनपाल, संजीव, जोगेन्द्र, मुकेश, विनोद, राजेश, मंगलसेन, अवनीश आदि शामिल थे। इधर सुभाष कालोनी में विजय फुटेला एवं ललित बिष्ट के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के साथ पाकिस्तान के पुतले को आग के हवाले किया। इस दौरान अजय पाल, सुग्रीव, सतनाम सिंह, प्रमोद साहनी, सुरेशपा, मनोज, विजय, यमन, अंकित, अबरार, बंटी अग्रवाल, सूरज, जयसिहं, राशिद, जीतपाल, राजेन्द्रपाल आदि मौजूद थे। किच्छा- पाकिस्तान की गुस्ताख हरकतों से नाराज दर्जनों युवाओं ने दीनदयाल चैक पहुँच कर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुए पाकिस्तान का पुतला दहन किया। इस दौरान हिन्दू युवा वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष श्रीकांत राठौर ने कहा कि पाकिस्तान में पनप रहे आतंकियों द्वारा देश के जवानों के ऊपर हुए हमले की निंदा करते हुए, पाकिस्तान से अनैतिक हरकतों से बाज आने के साथ, भाजपा सरकार से कठोर कार्यवाही की मांग की। इस मौके पर पुतला दहन करने वालो में मुख्य रूप से शैली फुटेला, ओम प्रकाश दुआ, कुन्दन लाल खुराना, प्रहलाद खुराना, कमलेंद्र सेमवाल, भूपेंद्र पाठक,मुकेश राठोर, देवेंद्र शर्मा,अंग्रेज सिंह,विशाल चैहान,अजय राठोर, गीता राठौर, मीरा तिवारी,जानकी तिवारी, प्रेमलता चैहान,आरती दुबे, समीर पांडे, गणेश भारद्वाज आदि मौजूद थे। इसके अलावा सभासद शोभित शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने इंदिरागांधी खेल मैदान में एकत्र होकर पाकिस्तान के खिलाफ जम कर नारे बाजी करते हुए पुतला दहन किये। इस मौके पर वार्ड सभासद शोभित शर्मा, प्रगट सिंह, जीवन चंद जोशी, अभिषेक शर्मा, शकील अहमद, जीशान मलिक, संदीप कबीरा, अनवर अली, महेश चंद, योगेश पंत, रमाकांत शर्मा, सुन्ना जोशी, श्याम सुंदर तिवारी, धर्मेन्द्र गंगवार, ठाकुर सुखवीर सिंह, ठाकुर प्रेम सिंह मौजूद रहे। काशीपुर- गत दिवस श्रीनगर के पुलगामा के समीप जैश ए मोहम्मद द्वारा सीआरपीएफ के काफिले पर किये गये हमले और इस घटना में 42 सैनिकों के शहीद हो जाने पर दुख जताते हुए धर्मयात्रा महासंघ ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका और एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जबाव देने, शहीद सैनिकों के परिवारों को उचित मुआवजा देने, घायल जवानों का उचित उपचार व आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ ही सुरक्षा बलों को हर तरह सक्षम बनाने ताकि भविष्य में हमले की पुर्नावर्ति न हो की मांग की गयी। विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन करने वालों में कृष्ण कुमार अग्रवाल, एडवोकेट प्रदीप कुमार त्यागी, राजेंद्र प्रसाद राय, आशुतोष सिंह, अविनाश हावड़ा, केवल किशन छाबड़ा, राजकुमार यादव, एनके अग्रवाल, अशोक, चंदन, रमन बिहारी दास, नितिन कुमार बोले ,मदन मोहन गोले ,रणजीत, रवि कुमार प्रजापति, संजीव कुमार प्रजापति, लक्ष्मण यादव ,कैलाश प्रजापति आदि दर्जनों लोग शामिल रहे। हल्द्वानी- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवानों की शहादत से भड़के विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंका। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कोर्ट के समक्ष हुई सभा में जिला मंत्री आशुतोष तिवारी ने कहा कि यह हमला पाकिस्तान की कायरतापूर्ण हरकत है। भारत को इसका जवाब पाकिस्तान को देकर सबक सिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सैनिकों का बलिदान बेकार नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो सेना के कार्यकर्ता सीमा पर सेना के जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पाकिस्तान से जंग को तैयार हैं। सभा के बाद पाकिस्तान के पुतले को आग के हवाले किया गया। पुतला फूंकने वालों में सह मंत्री धीरेंद्र शर्मा, कैलाश जोशी, गिरिजा शंकर पांडे, प्रांत उपाध्यक्ष दी वान सिंह फर्त्याल, कृष्ण गोपाल अग्रवाल, ललित वाल्मीकि, जिला सह संयोजक जोगेंद्र राणा, सूरज गोस्वामी, नंदकिशोर, विपिन बहुगुणा, पियूष शर्मा, नरेंद्र, पवन कुमार, राहुल गुप्ता, किशन श्रीवास्तव, मनोज देवल, कमल आर्या, अजय साहू, विपिन साहू, एमके शर्मा, कुंदन त्रिभुवन सिंह रावत आदि शामल थे। लालकुआं- जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमले से आक्रोशित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान का पुतला दहन किया। यहां ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र में एकत्रित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि आतंकी हमले से देश भर के लोगों में पाकिस्तान के प्रति जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर हीला हवाली का आरोप लगाते हुए कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है तब से आतंकवाद की घटनाएं बढ़ती जा रही है। देशभर में लोगों में जबरदस्त असंतोष बना हुआ है। इसके बाद उन्होंने कोतवाली चैराहे पर पाकिस्तान का पुतला दहन किया। पुतला दहन करने वालों में नगर कांग्रेस अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, जिला महामंत्री भुवन पांडे, पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी, बीना जोशी, दिनेश लोहनी, हरेंद्र बोरा, पुष्कर दानू, शेखर जोशी, मीना रावत, सरस्वती एरी, केदार दानू, गुरदयाल सिंह मेहरा, महेश भट्टð सहित भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।