जयंती पर नेताजी बोस को किया नमन

0

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैम्प में 122 वी नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह नव जागृति क्लब सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ विधायक राजकुमार ठुकराल एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान विभिन्न विद्यालय के बच्चों द्वारा सांकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों एवं नाटकों के माध्यम से राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया। श्री ठुकराल ने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस द्वारा देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके द्वारा आजाद हिंद फौज की स्थापना की गई एवं उन्होंने देश की आजादी में कई आंदोलन किये उस दौर में अंग्रेज नेता जी सुभाष चंद्र बोस के नाम से घबराते थे। श्री ठुकराल ने कहा कि उनके बलिदान की खातिर ही हम आज आजाद देश के नागरिक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के संग्रहालय का शुभारंभ किया है जिसकी सभी देशवासी प्रशंसा कर रहे हैं। श्रीमती शर्मा ने कहा कि नेता जी के बताए मार्ग पर चलकर ही हम देश को पुनः विश्व गुरु बना सकते हैं। हमे उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान पूर्व सांसद बलराज पासी ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष प्रभाष स्वर्णकार,किरन सरदार, परिमल राय, दिलीप अधिकारी, अनिल शर्मा, तरुण दत्ता, सुकुमार अधिकारी ,रामधारी गंगवार, अनूप दत्ता, सुशील मण्डल, विजवय अधिकारी, सुकुमार अधिकारी, रमेन विश्वास, रतन मण्डल, अशोक सागर, तुलसी शाहा, तापस विश्वास, अर्जुन विश्वास, मोहन राय,रोबिन विश्वास, दिनेश तोमर, अशोक सागर,करन गंगवार,रतन मण्डल ,रूप चाँद दास,चोखे लाल चक्रवर्ती, संजय दत्ता शिव कुमार राय, गोविंद राय, कैलाश, मनोज,मानस बैरागी,अमित सरकार,अजय चैहान,विजय अधिकारी ,सुरजीत शर्मा,कृष्णपाल,विपिन शर्मा विट्टðू,आनन्द शर्मा,गोविन्द राय, जगदीश कर्मकार, बंटी कोली, सन्नी पुनियानी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे। उधर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काशीपुर बाईपास मार्ग पर स्थित नेताजी सुभाष चैक पर स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हिमांशु गाबा व महिला कांग्रस प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा के नेतृत्व में माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। श्री गाबा एवं श्रीमती शर्मा ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में नेताजी के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने कहा था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। इस नारे से उन्होंने देश के नौजवानों में अंग्रेजों के खिलाफ ज्वाला भड़कायी और मजबूत अंग्रेज विरोधी संगठन खड़ा कर अंग्रेजों को भारत से भागने पर मजबूर किया। उन्होंने कहा कि आज के युवा को नेताजी बोस के पदचिन्हों पर चलकर देश सेवा में अपना योगदान करना चाहिए। इस दौरान जिला प्रवक्ता परिमल राय, सौरभ चिलाना, नंदलाल, ममता नारंग, हरनाम सिंह, बाबू खान, राजीव कामरा, मोहन कुमार, कालीचरन, विजय अरोरा, रामप्रसाद, उदयवीर सिंह, सागर मंडल, महिपाल, रूप सेन, रितेश, गौरांग दास, विकास विश्वास, विद्याराम, अनिल शर्मा, समीर अली, फारूखी, शुभम दास, इंद्रजीत सिंह, प्रीती साना, नवकुमार, सरोज रानी, उत्तम मदक, सोनू विश्वास, रेहान अली, ओमकार गंगवार सहित तमाम कांग्रेसजन मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.