चैराहे का निर्माण होने से किसानों को मिलेगा लाभःपांडे
गदरपुर। कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि क्षेत्रीय किसानों की मांग पर गूलरभोज रोड पर प्रस्तावित बाईपास मार्ग पर ओवर ब्रिज के स्थान पर चैराहे का निर्माण कराया जाएगा, जिससे क्षेत्रीय किसानों को आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा। प्रकाश एनक्लेव में वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव पपनेजा के आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि एनएच- 74 पर प्रस्तावित बाईपास मार्ग के निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि गूलरभोज रोड पर प्रस्तावित बाईपास मार्ग पर चैराहे का निर्माण कराया जाएगा साथ ही गूलरभोज से गदरपुर की ओर आने जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए 100 से 50 मीटर तक की दूरी पर कट बनाकर संभावित दुर्घटनाओं पर रोक लगाने का भी प्रयास किया जाएगा। कहा कि प्रस्तावित बाईपास मार्ग पर चैराहे का निर्माण होने से आसपास के किसानों की भूमि के दामों में इजाफा होगा। उन्होंने कहा जल्द ही गदरपुर क्षेत्र में विकास कार्यों का जाल बिछाया जाएगा और जनता की मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराकर विधानसभा क्षेत्र को विकासोन्मुख किया जाय उन्होंने कहा कि नगर के मुख्य बाजार में जल्दी ही सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू होगा। उन्होंने बताया कि मुख्य बाजार में विद्युत के खंभों को हटवा कर मार्ग के दोनों तरफ टाइल्स रोड का निर्माण होगा। पत्रकार वार्ता में पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निराकरण कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा क्षेत्र के मजदूर, किसान और व्यापारी के हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं तैयार की जा रही है। इस दौरान प्रगतिशील किसान राजेंद्र शर्मा, अतुल पांड,े भाजयुमो नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गुंबर, सुरेश परिहार, तिलकराज गंभीर, हिमांशु सरकार, अनादिरंजन मंडल, राकेश भुसरी, कुलबीर सिंह, नरेंद्रपाल सिंह, नवदीप सिंह, गुरशरण सिंह रूबी, प्रवीण पाल सिंह, अजय तिवारी, अंकुर पांडे, सतपाल मैनी, रविंद्र सिंह, धर्मेंद्र शर्मा एडवोकेट, डा. सोनू विश्वास, दिनेश कुमार चैटानी, विश्वनाथ, भूप सिंह गौतम, राजेश पपनेजा, विजेंद्र सक्सेना, आशीष कुकरेजा, नरेश शर्मा, रवि पाल, जयप्रकाश नागपाल, ओम प्रकाश सैनी, डा. राजेश अरोरा, जगदीश दिवाकर एवं गौतम पपनेजा आदि लोग मौजूद थे।