चिंहित अतिक्रमण खुद हटाने लगे व्यापारी

चिंहित अतिक्रमण खुद हटाने लगे व्यापारी

0

गदरपुर, 26 नवम्बर। नगर के मुख्य बाजार में अवशेष चिन्हित अतिक्रमण को हटाने के मामले में कोई राहत मिलने के बाद व्यापारियों एवं प्रशासन द्वारा आपसी सहभागिता को निभाते हुए माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार मार्ग के दोनों तरपफ 30-30 पिफट तक चिन्हित अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया गया है। एनएचएआई के ईई अरुण वर्मा एवं साइट सुपरवाइजर नीरज सिंह बिष्ट के दिशा निर्देशन में राजस्व एवं पालिका प्रशासन की टीम द्वारा भारी पुलिस पफोर्स के बीच नगर के मुख्य बाजार में चिन्हित अतिक्रमण को हटाया जाने की अपील की गई। टीम ने सकैनिया मोड तिराहे से लेकर ठंडी नदी के पुल तक मार्ग के दोनों तरपफ बैठे दुकानदारों से अपने कच्चे-पक्के अतिक्रमण को हटाने के लिए कहा गया। टीम द्वारा की गई अपील के बाद मुख्य बाजार में तमाम स्थानों पर व्यापारियों द्वारा अपने अतिक्रमणांे को स्वयं ही हटाना शुरू कर दिया गया जिससे बाजार में छेनी-हथोंडों की ठक-ठक और कटर मशीनों की घर्र-घर्र की आवाजों ने एक बार पिफर से व्यापारियों के जेहन में बीते 18 दिसंबर 2017 की यादों को ताजा कर दिया। मुख्य बाजार में भ्रमण के दौरान एनएचएआई की टीम को कई स्थानों पर व्यापारियों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा। तमाम व्यापारियों ने एनएचआई के अध्किारियों पर प्रस्तावित बाईपास मार्ग के ध्ीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य पर रोष जताते हुए बाईपास मार्ग के निर्माण में तेजी लाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते बाईपास मार्ग का कार्य पूर्ण हो जाता तो आज व्यापारियों को अपने कारोबार को बार-बार उजडता हुआ देखने की नौबत नहीं उठानी पड़ती। अतिक्रमण हटाओ अभियान को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के भी खास इंतजाम किए गए थे। भारी संख्या में पुलिस पफोर्स एवं पीएसी के जवानों को तैनात किया गया था। अपर पुलिस अध्ीक्षक काशीपुर डा. जगदीश चंद्र एवं थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी द्वारा अभियान को लेकर पल-पल की रिपोर्ट ली जा रही थी। समाचार लिखे जाने तक मुख्य बाजार में राजस्व एवं पालिका प्रशासन की टीम द्वारा व्यापारियों से अपने अतिक्रमणों को स्वयं हटाए जाने की अपील की जा रही थी। टीम में राजस्व निरीक्षक कुंवर सिंह, लेखपाल मुकेश कुमार, जुगल किशोर गुप्ता, सीताराम सिंह, विजेंद्र कुमार, एसआई मनोहर चंद, प्रदीप शर्मा, हेड कांस्टेबल रंजीत सिंह बिष्ट, इंद्र सिंह रावत आदि साथ थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.