घास काटने गयी महिला पर बाघिन ने किया हमला

0

रामनगर। काॅर्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी रेंज के अंतर्गत आमडंडा क्षेत्र में घास लेने गई एक महिला पर बाघिन ने हमला बोलते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया जबकि साथ में मौजूद एक अन्य महिलाइस महिला को बचाने के चक्कर में गिरकर घायल हो गई। घायल दोनों महिलाओं को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया । घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह आमडंडा खत्ता निवासी कुबेर सिंह नेगी 30 वर्षीय पत्नी राधा देवी गांव की करीब 8-10 महिलाओं के साथ जंगल से घास लेने गई थी। इसी बीच घर से कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में घात लगाए बैठे बाघिन ने राधा देवी पर अचानक हमला बोलते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। राधा देवी के साथ मौजूद सरिता देवी पत्नी जीवन सिंह नेगी बाघिन के चुंगल में फंसी राधा देवी को बचाने का प्रयास किया। इसी बीच बचाने के चक्कर में सरिता देवी गिरकर घायल हो गई। महिलाओं द्वारा शोर मचाने पर बाघिन राधा देवी को लहूलुहान कर जंगल की ओर भाग गई। घायल दोनो महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद राधा देवी की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मामले में रेंजर राजकुमार ने बताया कि इस इलाके में एक बाघिन पिछले कुछ दिनों से अपने बच्चों के साथ घूमती हुई दिखाई दे रही है तथा इसके द्वारा पूर्व में भी दो महिलाओं व एक कर्मचारी को भी घायल किया जा चुका है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि जंगल में अकेले ना जाएं वहीं घटना के बाद क्षेत्र में वन कर्मियों की गस्त शुरू करा दी गई है उन्होंने बताया कि घायल महिला को विभाग द्वारा नियमानुसार मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.