गौवंशीय पशुओं के संरक्षण के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0

काशीपुर। गोवंशीय पशुओं की हत्या पर रोकथाम एवं उन्हें संरक्षण दिए जाने को लेकर धर्मयात्रा महासंघ के कार्यकर्ताओं ने आज एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए यथोचित कार्यवाही किए जाने की मांग की। संयुत्तफ मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल को दिए ज्ञापन में बताया कि पिछले कुछ समय से ऐतिहासिक चैती मेला मैदान स्थित मां बाल सुंदरी देवी मंदिर व मोटेश्वर महादेव मंदिर के आसपास खाली पड़े मैदान में कुछ अज्ञात लोग रात के अंधेरे में निरीह गो वंशीय पशुओं को लावारिस छोड़ कर चले जाते हैं। गोवंश की चारा पानी अथवा उनके रखरखाव की कोई व्यवस्था ना होने के कारण या तो वह स्वयं भूख प्यास से मर जाते हैं अथवा आवारा कुत्ते बेजुबान बछड़ों को मार डालते हैं। इसके अलावा चैती कुंडेश्वरी रोड से होकर गुजरने वाले भारी हल्के वाहनों के द्रुतगति से फर्राटा भरने के कारण कई बार गो वंशीय पशुओं की असमय मौत हो जाती है। या फिर घायल अवस्था में उपचार के अभाव में वह दम तोड़ देते हैं। धर्म यात्रा महासंघ के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हिंदू समाज के लिए गोवंश की की इस प्रकार से दुर्गति शर्मनाक है। कार्यकर्ताओं ने दिए ज्ञापन में बताया कि मामले के क्रम में जहां एक और गोवंश को लेकर बरती जा रही लापरवाही के कारण गंदगी में इजाफा हो रहा है वही संक्रामक बीमारियों के फैलने के खतरे से भी इनकार नहीं किया जा सकता। इसके अलावा चैती मेला मैदान के आसपास लावारिस हालत में घूम रहे गोवंश के कारण अक्सर श्र(ालुओं को मंदिर तक पहुंचने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। धर्म यात्रा महासंघ के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम से अपील किया है कि जनहित में समस्या का अति शीघ्र विकल्प निकाला जाए। ज्ञापन देने वालों में अजय कुमार चैधरी रंजीत कुमार देवेंद्र पाल केवल कृष्ण शर्मा कृष्ण कुमार एडवोकेट आरसी जोशी आदि दर्जनों शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.