गोलीकाण्ड का एक आरोपी गिरफ्तार,पिता पुत्रों ने मां बेटी पर दिनदहाड़े की थी फायरिंग

0

काशीपुर। अपराधी प्रवृत्ति के एक व्यक्ति ने अपने दो बेटों के साथ हमसाज होकर घर में मौजूद मां बेटी के साथ गाली गलौज करते हुए दिनदहाड़े हत्या की नियत से उन पर फायरिंग कर दी। गोलीकांड की घटना में दोनों बाल-बाल बच गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पिता पुत्रों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपियों में से पिता को तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके दो बेटे अभी पुलिस की पकड़ से दूर बताए जा रहे हैं। घटना के बारे में पुलिस को तहरीर देकर मोहल्ला थाना साबिक निवासी आकांक्षा पुत्री संजय शर्मा ने बताया कि गत बुधवार को अपरार् िंलगभग 12ः30 बजे जब वह अपनी मां पुष्पा के साथ घर में मौजूद थी। इसी दौरान उपरोक्त मोहल्ला निवासी कौशल यादव पुत्र पातीराम अपने पुत्र साहिल उर्फ आकाश व विकास के साथ हथियारों से लैस वहां आ धमका और मां बेटी के साथ गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने तमंचे से मां बेटी पर एक के बाद एक तीन फायर झोंक दिए। फायरिंग की इस घटना में मां बेटी बाल-बाल बच गई। उधर दिनदहाड़े फायरिंग की आवाज सुनकर आबादी वाले मोहल्ले में सनसनी मच गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान आरोपी पिता-पुत्र मौके से फरार हो गए। आकांक्षा द्वारा घटना की लिखित सूचना कोतवाली पुलिस को देने पर गठित पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते आरोपियों में से कौशल यादव को दबोच कर उसके कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा व दो जीवित कारतूस बरामद बरामद करते हुए आज उसे जेल रवाना कर दिया जबकि कातिलाना हमले के आरोपी दो बेटे अभी पुलिस की पकड़ से दूर बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक मां बेटी पर तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें मौत के घाट उतारने का प्रयास करने वाले कौशल यादव पर थाना कोतवाली में वर्ष 2005 से अब तक हत्या, हत्या के प्रयास, बलवा, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर समेत कुल 9 संगीन मुकदमे दर्ज हैं जबकि धारा 384 का एक मुकदमा थाना आईटीआई में दर्ज है। एसएसआई/प्रभारी कोतवाल सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि अपराध व अपराधियों को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी कोतवाल सतीश चंद्र कापड़ी, एसआई रविंद्र सिंह बिष्ट दीपक जोशी, गणेश पांडे, कांस्टेबल सुनील तोमर, प्रहलाद सिंह, सुरेंद्र सिंह राजू पूरी व वीरेंद्र यादव शामिल रहे।
दस माह पूर्व भी चलाई थी गोली
काशीपुर। कातिलाना हमले के आरोपी कौशल यादव पर आरोप है कि उसने लगभग 10 माह पूर्व आकांक्षा शर्मा के पिता संजय शर्मा पर हत्या की नीयत से गोली चलाई थी। इस घटना के बाद से संजय शर्मा इस कदर दहशत में आए कि उन्होंने घर छोड़ दिया। आकांक्षा ने पुलिस को दी तहरीर में हत्या का प्रयास करने वाले तीनों आरोपियों से जान का खतरा बताया है। युवती ने स्पष्ट किया कि भविष्य में यदि उसके परिवार के साथ कोई अनहोनी घटित होती है तो इसके लिए सीधे तौर पर उपरोक्त तीनों हत्या के प्रयास के अभियुक्त जिम्मेदार होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.