गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव केहर सिंह की सदस्यता रद्द, पाल बने सचिव
नानकमत्ता। गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब की प्रबंधन कमेटी की बैठक प्रधान सेवा सिंह की अध्यक्षता में गुरुद्वारा साहिब के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में तय किया गया कि उत्तर प्रदेश का प्रसि( ऐतिहासिक बंदी छोड़ दिवस पर श्री नानकमत्ता साहिब में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। दीपावली पर्व पर गुरुद्वारा साहिब में आने वाले श्र(ालुओं के लिए प्रबंध कमेटी की ओर से विशेष प्रबंध किए जाएंगे। कोरोना संक्रमण के चलते उत्तर प्रदेश का प्रसि( ऐतिहासिक दीपावली मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। गुद्वद्वारा साहिब को विद्युत झालरों से सजाया जाएगा। दोनों विद्यालयों की अलग-अलग शिक्षा समितियों का गठन किया गया। महासचिव प्रीतम सिंह संधू को धारा 306 के अंतर्गत वांछित होने के कारण सरदार धन्ना सिंह को कार्यवाहक जनरल सेक्टरी नियुत्तफ किया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव केहर सिंह को धारा 306 के अंतर्गत जेल में होने के कारण उनका निलंबन करते हुए सदस्यता समाप्त कर दी है। उनके स्थान पर सरदार पाल सिंह को सचिव नियुत्तफ किया गया। गुरुद्वारा साहिब के मृतक सेवादार जगरूप सिंह की दोनों पुत्री के नाम एक एक लाख की एफडी करने साथ ही 23 जनवरी को गठित विशेष समिति को समाप्त करने का निर्णय लिया गया। बैठक में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सेवा सिंह, जसवंत सिंह, जरनैल सिंह, महेंद्र सिंह, हरभाग सिंह, हरविंदर सिंह, कुलदीप सिंह पन्नू, निशान सिंह, अमरजीत सिंह, निर्मल सिंह, जोगिंदर सिंह, कुलजिंदर सिंह, सुखदीप सिंह, सूरता सिंह, गुरमेज सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक रणजीत सिंह, आदि मौजूद थे।