किसी भी दल को नहीं करने दिया जायेगा विरोध
रुद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल रूद्रपुर आगमन को लेकर पूरे उत्तराखंड का पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर चला गया है। पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज लॉ एण्ड आर्डर डीजी अशोक कुमार ने ब्रीफिंग की। इस ब्रीफिंग में उत्तराखंड के तमाम आलाधिकारी मौजूद थे। सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए ब्रीफिंग स्थल पर मीडिया को प्रवेश नहीं दिया गया। हालांकि बाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिंदर जीत सिंह ने बताया कि पीएम मोदी के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा मानक पूर्ण कर लिये हैं। एसएसपी ने बताया कि पीएम मोदी के आगमन को लेकर प्रशासन ने ब्रीफिंग और रिहर्सल पूर्ण कर ली है। पीएसी हेलीपैड से लेकर जनसभा स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के आगमन को लेकर किसी भी राजनैतिक दल व संगठन को किसी भी दशा में विरोध प्रदर्शन नहीं क रने दिया जायेगा और उन्हें हर हालत में प्रतिबंधित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के यहां पहुंचने से लेकर गंतव्य तक रवाना होने तक पूरे रास्ते को शून्य घोषित कर दिया जायेगा और यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि किसी भी संगठन को ज्ञापन देने की अनुमति नहीं है और किसी भी दशा में किसी भी राजनैतिक दल या संगठन से जुड़े लोगों को मंच तक नहीं पहुंचने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनसभा स्थल को लेकर एक वीआईपी तथा 6 अन्य पार्किंग तथा एक टू व्हीलर पार्किंग बना दी गयी है और जनसभा स्थल पर अस्थायी रूप से अन्य व्यवस्थाएं कर दी गयी हैं। एसएसपी ने बताया कि जनसभा के दौरान मंच पर बैठने वाले लोगों की लिस्ट तैयार कर ली गयी है और लिस्ट के आधार पर ही मंच पर लोगों को स्थान दिया जायेगा। इसके अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति को मंच पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा। इस दौरान डीएम नीरज खैरवाल समेत कुमायूं और गढ़वाल रेंज के तमाम आलाधिकारी मौजूद थे।