किसान विरोधी अध्यादेशों के खिलाफ किया प्रदर्शन
काशीपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में तहसील गेट के समक्ष केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी अध्यादेश के विरोध में कांग्रेसियों ने किसानों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार पर हल्ला बोला। साथ ही आशय का ज्ञापन तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को भेज कर तत्काल कार्यवाही किए जाने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार द्वारा कृषि विधेयक बिल का विरोध करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार का कृषि विधेयक बिल किसान विरोधी है। इससे किसानों को बहुत बड़ा नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसान विरोधी निर्णय ले रही है। इससे किसानों को बहुत बड़ा नुकसान होगा। कहा कि जारी विधेयक से काॅन्ट्रैक्ट फार्मिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे कि किसान की फसलों का न्यूनतम मूल्य निर्धारण सरकार के हाथ में नहीं होगा और किसानों को उसकी फसलों का निर्धारित मूल्य नहीं मिलेगा। कांट्रेक्टर के द्वारा ही किसानों की फसलों का निर्धारण किया जाएगा। आदित्य भी कहा कि अगर केंद्र सरकार इस बिल को शीघ्र वापस नहीं लेती तो कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों के बड़े बुजुर्ग को साथ लेकर इस बिल के विरोध में सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन कारियों में युवा कांग्रेसी नेता आशीष अरोरा बाॅबी, संदीप सहगल, सचिन नाडिग, राशिद फारूखी, अब्दुल सलीम एडवोकेट, इलियास महिगीर, सुभाष पाल, नितिन कौशिक, सि(ार्थ,सुरेश कुमार जंगी आदि थे।