किसान विरोधाी अधयादेश के खिलाफ केंद्र सरकार का पुतला फूंका
रामनगर। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी अध्यादेश के खिलाफ आज लखनपुर चैराहे पर केंद्र सरकार का पुतला फूंकते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। मंगलवार को युंका विधानसभा अध्यक्ष गोपाल सिंह अधिकारी के नेतृत्व में एकत्रित कार्यकर्ताओं ने उक्त अध्यादेश के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ कड़ा रोष जताते हुए पुतला दहन किया युंका विधानसभा अध्यक्ष गोपाल सिंह अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार का कृषि विधेयक बिल किसान विरोधी है इसमें काॅन्ट्रैक्ट फार्मिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे किसान की फसल का न्यूनतम मूल्य निर्धारण सरकार के हाथ में नहीं होगा तथा कांट्रेक्टर के द्वारा ही किसान की फसल का निर्धारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार द्वारा इसमें संशोधन नहीं किया गया तो युंका द्वारा पूरे देश भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष अमित पाल रावत, सुमित लोहनी, कैलाश चन्द्र, मुन्ना सिंह, इमरान खान,सूरज प्रसाद, सलमान सलमानी, अब्दुल रहमान, सोनू तिवारी, अमित कुमार, ओमकार सिंह, राजेंद्र सिंह रौतेला, गौरव बंगारी आदि उपस्थित थे।