किसान के घर में पदम सांप निकलने से मचा हड़कम्प
वन विभाग की टीम ने पकड़ कर जंगल में छोड़ा
नानकमत्ता किसान के घर से पदम सांप निकलने से परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने संयुक्त रुप से बडी मशक्कत के बाद सांप को पकड़कर सुरक्षित जंगल छोड़ दिया। पदम सांप पकड़े जाने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार ग्राम पीपल गोला बरकी डांडी निवासी किसान बलवंत सिंह पुत्र कर्म सिंह के घर में पदम सांप दिखने से परिजनों में हड़कंप मच गया। पदम सांप की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन क्षेत्र सुतलीमठ के अधिकारियों को दी। अधिकारी के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से पदम साप को बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया। टीम ने सांप को जंगल में सुरक्षित छोड़ने से परिजनों ने राहत की सांस ली। वन विभाग की टीम में गिरीश वर्मा ने बताया कि पदम सांप बड़ा जहरीला होता है। इसके काटने से इंसान मौके पर ही खत्म हो जाता है। पकड़ने वाली टीम में गिरीश वर्मा, मलकीत सिंह, वीर सिंह, आदि विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।