किसानों ने निकाला ट्रैक्टर जुलूस

0

सितारगंज। केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला। जिसके बाद सभी किसान एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश सचिव नवतेज पाल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता महाराणा प्रताप चैक पर एकत्र हुए। इसके बाद ट्रैक्टर जुलूस निकालकर एसडीएम कार्यालय मंडी पहुंचे। यहां राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। प्रदेश सचिव नवतेज पाल ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी है। कारपोरेट घरानों इशारे पर भाजपा किसानों को लेकर संसद में बिल लेकर आई। इससे किसान और भी गर्त में जायेगा। नवतेज ने बिल को तत्काल वापस लेने की मांग की। कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी बढ़ रही है। किसान नेता गुरसाहब सिंह ने कहा कि किसान पहले से ही परेशान है। अब केंद्र सरकार मंडी को खत्म करने की साजिश कर रही है। इसका असर यह होगा कि किसानों की जमीन पर पूंजीपतियों का कब्जा हो जाएगा। किसानों की हालत में सुधार होने की जगह और खराब होगी। इस मौके पर पूर्व मंडी चैयरमैन हरपाल सिंह, करन जंग, सरताज अहमद, हसनैन मलिक, आजम मलिक, अखितयार अहमद पटौदी, साहब सिंह, विपिन खोलिया, शाकिर अली बब्बू, मोहसिन मिया, गुरसेवक सिंह व हरजीत सिंह, साहब सिंह, वसीम मिंया, हनीफ अहमद आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.