किसानों के लिए खुशहाली लाएंगे कृषि विधेयकः पाण्डे

0

देहरादून । प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अरविंद पाण्डेय ने आज प्रेस क्लब में कृषि उपज व्यापार एवं वाणिज्य ;संवर्धन एवं सरलीकरणद्ध विधेयक- 2020 और कृषक ;सशक्ति करण व संरक्षणद्ध कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 पारित विधेयकों के समर्थन में पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि भारतीय किसानों के उन्नयन हेतु यह बिल ऐतिहासिक है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए पाण्डे ने कहा कि यह बिल किसानों के हित के लिए हैं जिनसे उनकी आमदनी बढ़ेगी और वह बिचैलियों के मकड़जाल से मुक्त होंगे। किसानों को अपनी उपज कहीं भी बेचने का अधिकार होगा तथा इससे उन पर बंधन समाप्त होगा। साथ ही वह बेहतर विकल्प चुन सकेंगे। एमएसपी भी जारी रहेगी। यदि किसान चाहेगा तो वह इसके तहत उपज बेच सकेगा। उक्त नए बिल के द्वारा किसानों के लाभ के 2 दरवाजे खुल गए हैं और वह भी बिना दबाव के। सरकार की खरीद भी जारी रहेगी। पाण्डे ने कहा कि कांग्रेस ने स्वामीनाथन रिपोर्ट 2004-06 जो उनके समय आई गई थी, को लागू नहीं किया, जबकि मोदी सरकार ने इसे लागू करके दिखाया। रिपोर्ट में मुख्य बात किसान को उसकी लागत व उसके साथ 50» और जोड़कर मूल्य निर्धारित करने की बात कही गई। पाण्डे ने कहा कि मोदी सरकार के समय कांग्रेस शासन की तुलना में 25 गुना अधिक खरीद हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.