किच्छा में किन्नर से लाखों का माल लूटने वाले दबोचे
रूद्रपुर। किच्छा में किन्नर से हुई लाखों की लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो लुटेरों को गिरफ्रतार कर लिया। लुटेरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने ढाई हजार का ईनाम देने की घोषणा की है। बता दें किच्छा थाना अंतर्गत प्रधान मार्केट के सामने रूद्रपुर रोड पर 13 नवम्बर को दिन दहाड़े बाइक सवार दो उचक्कों ने टुकटुक में सवार वार्ड नं- 13 किच्छा निवासी किन्नर जमीला से बैग छीन लिया था। बैग में लाखों के जेवर और नगदी थी। किन्नर जमीला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर घटना के खुलासे के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे। अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व और क्षेत्रधिकारी सितारंगज के पर्यवेक्षण में किच्छा कोतवाल चन्द्र मोहन सिंह ने एक टीम का गठन किया था। छानबीन में जुटी पुलिस टीम को बीती रात मुखविर से सूचना मिली कि किन्नर से नगदी जेवर लूटने वाले ग्राम दुपहरिया में मलिक के गन्ने के ऽेत में बैठकर हिस्सा बंटवारा कर रहे है । पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो सड़क के किनारे गन्ने के ऽेत के बाहर एक स्पलैंडर बाईक संख्या यूके 06ए एक्स5680 मिली। गन्ने के ऽेत अन्दर गये तो दो लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम ने दोनों को पीछा करके दबोच लिया। तलाशी लेने पर दोनों से लूटा हुआ माल बरामद हुआ। पकड़े गये अभियुक्तों ने अपना नाम सादाब पुत्र मुन्ने ऽां निवासी ग्राम भंगा थाना पुलभट्टðा और शारिक पुत्र छोटे ऽाँ निवासी ग्राम पण्डेरा थाना शेरगद जिला-बरेली बताया। दोनों के पास से 4 जोडा कान की बाली, 2 जोडी कान की झुमकी, 2 जोडे कान के टाप्स, 1 नाक की लॉग, 6 अंगूठी,एक बिस्कुट, 2 जोडी पाजेब, तीन कडे ,2 मोबाईल और 77,000 रूपये नकद बरामद हुए। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने खुलासा करते हुए बताया कि शादाब मजदूरी और शारिक राजमिस्त्री का काम करता है। पुलिस पूछताछ में दोनों लुटेरों ने बताया कोरोना काल में पैसो की तंगी के कारण दीपावली के त्यौहार पर वह खाली घूम रहे थे। तभी किच्छा बाजार में अचानक उन्होंने सोचा कि किसी से कोई सामान छीन लेते है जिससे पैसो की तंगी दूर हो जाए । इसके बाद दोनों ने प्रधान मार्केट के सामने सड़क पर चलते टुकटुक में बैठी एक किन्नर से उसका पर्स छीनकर भाग गये। घटना के दिन शारिक मोटर साइकिल चला रहा था और सादाब पीछे बैठा था। घटना में प्रयुक्त बाईक शादाब के भाई की थी। बैग सादाब ने ही छीना था । जिस बैग में सोने चांदी की ज्वैलरी तथा रुपये थे उसे घटना वाले दिन दोनों ने झाडियो में छिपा दिया था, कल शाम दोनों दोपहरिया में गन्ने के ऽेत में लूटे हुए सामान का बंटवारा करने के लिए आये थे। तभी दोनों पुलिस के हत्थे चढ गये। खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने ढाई हजार रूपये का ईनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में किच्छा कोतवाल चन्द्र मोहन सिंह के अलावा वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश कुमार, उप निरीक्षक हेम चन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल संजीव कुमार, कांस्टेबल, प्रकाश चिलकोटी, बसंत पाण्डे, देवराज सिंह, उमेद सिंह, बलजीत रानी आदि शामिल थे।