काशीपुर की कोरोना संक्रमित महिला की दिल्ली में मौत,13 और मिले कोरोना संक्रमित
काशीपुर। कोरोना पाॅजिटिव महिला की दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार के दौरान देर रात मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर परिजन दिल्ली की ओर रवाना हो गए। जानकारी के मुताबिक विजयनगर नई बस्ती निवासी एक पेपर मिल कर्मी की 50 वर्षीय पत्नी की हालत अत्यधिक बिगड़ने पर उसे मुरादाबाद रोड स्थित ढेला पुल के समीप एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत नाजुक होने पर उसे लगभग 15 दिन पूर्व दिल्ली ले जाया गया। दिल्ली में कोरोना टेस्ट कराने पर रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उसका दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार चल रहा था। बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात कोरोना संक्रमित महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उसके एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं। लगभग दो माह बाद उसके एक बेटी की शादी होने वाली थी। पति एक पेपर मिल में बाॅयलर इंचार्ज के पद पर कार्यरत है। अकस्मात घटी घटना को लेकर मोहल्ले में सन्नाटा पसरा है. शहर में आज फिर 13 लोग कोरोना संक्रमित आये हैं । 25 सितंबर को लिये गये सैंपल की रिपोर्ट आज आई है। नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ अमरजीत साहनी ने बताया कि मौहल्ला कटोराताल निवासी 7 वर्षीय बालक व 55,47 वर्षीय व्यक्ति, गणपति अपार्टमेंट में 21 वर्षीय युवती ढकिया में 46 वर्षीय, सरोजनी नगर 30 वर्षीय आवास विकास में 41 वर्षीय टांडा उज्जैन में 49 वर्षीय वैशाली कालोनी में 25 वर्षीय आर के पुरम 25 वर्षीय गौतमनगर में 58 वर्षीय व्यक्ति व 29 वर्षीय महिला तथा परमानंदपुर में 26 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है ।